कश्मीर जाने के लिए ‘आज़ाद’ नहीं गुलाम नबी, वापस भेजे गए दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को मंगलवार को जम्मू हवाई अड्डे पर रोक दिया गया और उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया।
आजाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकलने दिया गया। वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होने वाले थे।
दूसरी बार रोके गए नबी-
कुछ दिनों के भीतर यह दूसरा मौका है जब आजाद को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने से रोका गया है। सूत्रों के अनुसार आजाद शाम करीब 5.30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।
इस कारण कश्मीर जा रहे थे नबी-
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद हाल ही में अनुच्छेद 370 की कई धाराएं खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के कदम से पैदा हुए हालात की पृष्ठभूमि में कश्मीर जा रहे थे।
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त-
गौरतलब है कि सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने का कदम उठाया है। इसके बाद से राज्य के कई इलाकों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : जानिए क्या है अजीत डोभाल का 4M फार्मूला और कैसे काबू में आ रहे हालात
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को चेतवानी, अब केवल PoK पर होगी बात
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)