गुलाम नबी आजाद ने बनाई अपनी पार्टी, नवरात्रि के पहले दिन किया नाम का ऐलान
कांग्रेस के पूर्व नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया. आजाद ने अपनी पार्टी का नाम ‘लोकतांत्रिक आजाद पार्टी’ रखा है. इसके साथ गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई ‘लोकतांत्रिक आजाद पार्टी’ के झंडे का अनावरण किया. उनकी पार्टी के झंडे का रंग नीला, सफेद और पीला है.
Jammu | Ghulam Nabi Azad announces the name of his new party – 'Democratic Azad Party'
He resigned from the Congress party on August 26th. pic.twitter.com/xKKrVYMvOd
— ANI (@ANI) September 26, 2022
इस दौरान उन्होंने कहा
‘सरसों का रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को इंगित करता है, सफेद शांति को इंगित करता है और नीला स्वतंत्रता, खुली जगह, कल्पना और समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को इंगित करता है.’
Jammu | Ghulam Nabi Azad unveils the flag of his new 'Democratic Azad Party'
Says, "Mustard colour indicates creativity & unity in diversity, white indicates peace & blue indicates freedom, open space, imagination & limits from the depths of the ocean to the heights of the sky." pic.twitter.com/35CPshU3sL
— ANI (@ANI) September 26, 2022
अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करने से पहले गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा
‘लोगों ने नई पार्टी के लिए तकरीबन 1500 नाम मुझे भेजे थे. इनमें से कई नाम उर्दू और संस्कृत में भी थे. इनमें हिन्दी और उर्दू का मिश्रित नाम जैसे हिन्दुस्तानी भी था. मैं अपनी पार्टी का नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्रता को प्रदर्शित करने वाला रखना चाहता हूं.’
Around 1,500 names for my new party were sent to us, in Urdu, Sanskrit. The mix of Hindi & Urdu is 'Hindustani'. We want the name to be democratic, peaceful & independent: Ghulam Nabi Azad, in Jammu pic.twitter.com/o5L8nUyq4G
— ANI (@ANI) September 26, 2022
बता दें गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता 26 अगस्त को त्याग दी थी. इसके बाद से ही उनके द्वारा नई पार्टी का गठन करने का अनुमान लगाया जा रहा था. गुलाम नबी ने कई मौकों पर खुद भी इसके संकेत दिए थे. कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि वह समर्थकों से मुलाकात और राय-विचार करने के बाद नई पार्टी लॉन्च करने की घोषणा करेंगे.वह रविवार को 3 दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पहुंचे थे. शेड्यूल के अनुसार गुलाम नबी आज से 27 सितंबर तक श्रीनगर में रहेंगे, जिसके बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे.