कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। आजाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, मेरा कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है। मैं होम आइसोलेशन में हूं। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, वे कृपया कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
राज्यसभा में, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू हाल ही में कोविड संक्रमण से उबरे हैं। जबकि कई अन्य सदस्य भी हाल ही में संसद के मानसून सत्र के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे।
कांग्रेस नेता अहमद पटेल और आर.पी.एन. सिंह भी इस वायरस से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है।
भारत में कोरोना वायरस-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोनावायरस के 63,371 नए मामलों और 895 मौतों के साथ भारत में शुक्रवार को आंकड़ा 73,70,469 पर पहुंच गया।
इनमें से, 64,53,779 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, 8,04,528 वर्तमान में सक्रिय हैं जबकि 1,12,161 महामारी के खिलाफ लड़ाई हार चुके हैं।
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन से पहले ताज नगरी में सख्त किए जाएंगे कोविड-19 नियम
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप में अब नहीं है कोविड-19 के लक्षण
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]