देखें वीडियो : मासूम को बचाने के ‘मसीहा’ बनी पुलिस
पुलिस की वर्दी दिखाई देते ही जनता के मन में सिर्फ ऐसे पुलिस वालों की छवि दिखाई देने लगती है जो जनता के साथ गलत व्यवहार करती है और गाली गलौज करती है. इतनी ही नहीं पुलिस को देखते ही लोगों में भय भी दिखने लगता है. लेकिन आज गाजियाबाद पुलिस ने ऐसा कर दिखाया है जिसकी हर तरफ मिसाल दी जा रही है।
बोरवेल में एक बच्चा समेत युवक गिरा
गाजियाबाद के लोनी थाना खुशहाल बाग पार्क कॉलोनी में एक बच्चा और युवक एक बोरवेल में गिर गए। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर गाजियाबाद पुलिस पहुंच गई। आनन-फानन में पुलिस ने बोरवेल के आसपास गड्ढे की खुदाई करवाकर बच्चे को निकालने की कोशिश में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे को सही सलामत बोरवेल से निकाल लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=gLFkBKkns5A
Also Read : गंगाजल के अजय देवगन जैसा है ‘कप्तान साहब’ के काम करने का तरीका
कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सही सलामत निकाला
बच्चे को निकालने के बाद पुलिस ने युवक को निकालने के लिए जेसीबी को बुलाया और जेसीबी से खुदाई कराकर युवक को निकालने के लिए जुट गई। ये कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिस ने खुद की परवाह न करते हुए लोगों की जान के लिए अपनी जान को बाजी पर लगा दिया। इससे पहले भी गाजियाबाद पुलिस पूरे विभाग के लिए मिसाल बनी है।