उत्तर प्रदेश में पांच सफाईकर्मियों की नाले की सफाई करने के दौरान दम घुटने से बेख़ौफ़ होने और फिर इलाज के दौरान अस्पताल में मौत का मामला सामने आ रहा है। मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले का है, जहां पांच सफाईकर्मियों की मौत हो गयी।
मामला गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र के नंदग्राम इलाके का है, जहां गुरुवार को नाले की सफाई करने उतरे पांच कर्मचारी बेहोश हो गए। सभी को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी की मौत दम घुटने से हुई है।
इस घटना के बाद सभी मृतक सफाईकर्मियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस मोर्च्युरी लेकर पहुंची है।
Read Also: 15 दिन में दो बार ‘उमर-महबूबा’ को विशेष विमान से लाया गया दिल्ली!
पुलिस तलाश रही इन सवालों के जवाब:
मामले में एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है। पुलिस कुछ सवालों के जवाब तलाश रही है, जैसे..
घटना कैसे हुई?
सफाईकर्मी किसके कहने पर सफाई के लिए उतरे थे?
उनके पास सुरक्षा के उपकरण थे कि नहीं?
एक के बाद एक, नाले में गये सफाईकर्मी, पर नहीं लौटे वापस
वहीं वार्ड नंबर 11 की पार्षद माया देवी ने बताया कि कृष्णाकुंज का मामला है, जहां जल निगम की पाइप डाली जा रही है और सीवर का काम चल रहा है। उसको लेकर वहां खुदाई चल रही है। ऐसे में ठेकेदार के दो लोग पहले गए, जब दो नहीं निकले तो दो और गए। इसके बाद एक और आदमी अन्दर गया। तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।