पटना में महाबैठक खत्म, सहमति से नीतीश कुमार को सौंपी गई विपक्षी दलों की डोर

0

बिहार के पटना जिले में हो रही आज विपक्षी दलों की महाबैठक समाप्त हो गई है। विपक्षी दलों ने इस महाबैठक का हीरो नीतीश कुमार को बनाया गया है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकसाथ लाने का काम करेंगे। सभी दलों की सहमति से नीतीश कुमार को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है कि भाजपा के खिलाफ चुनावी जंग में सभी को साथ लेकर चलना है। हालांकि बैठक में कांग्रेस और ममता बनर्जी के बीच थोड़ी छुटपुट हुई थी। लेकिन बड़ी चतुराई से नीतीश कुमार ने ये मसला भी शांत कर दिया।

2024 लोकसभा चुनाव पर चर्चा

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई इस बैठक में राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत 5 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस महाबैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई है।

शिमला में होगी अगली महाबैठक 

महाबैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एकसाथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है। अगली मीटिंग शिमला में होगी, इसकी तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। राज्यों में जो भी चुनौतियां होंगी उनका मिलकर हल निकालेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि 2024 में विपक्षी दलों को एकसाथ लेकर चलने के की जिम्मेदारी नीतीश कुमार को सौंपने पर सहमति बनी है। नीतीश को यूपीए का सयोंजक बनाया जा सकता है।

ममता ने कांग्रेस को सुना दी खरीखोटी

वहीं, बैठक के दौरान कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत कई नेताओं में टकराव भी देखने को मिला। बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के रवैये पर एतराज जताया।

ममता बनर्जी ने कहा, ‘बंगाल में कांग्रेस द्वारा हमारी सरकार के खिलाफ धरना देना गलता है। सबको बड़ा दिल दिखाना होगा। अगर आपस में लड़ते रहे तो बीजेपी फायदा उठा जाएगी।’

जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है। यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी।’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘भारत जोड़ो की हवा चल पड़ी है। अब देशभर में इसका असर दिखेगा। देश तोड़ने वालों के खिलाफ हम एकजुटता से लड़ेंगे।’

बैठक से पहले राहुल ने पूछा- मूड कैसा है

महाबैठक से पहले राहुल गांधी ने कहा, “आपका मूड कैसा है। आप जानते हैं कि भारत में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो और दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस की तोड़ने वाली विचारधारा है। इसलिए हम बिहार आए हैं।” उन्होंने कहा है कि हम एक साथ बीजेपी को हराने पर काम करेंगे। देश में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ वाली विचारधारा और भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ‘भारत तोड़ो’ वाली विचारधारा के बीच लड़ाई है और इस लड़ाई में ‘भारत तोड़ने’ वालों को हराया जाएगा।

ये दल बैठक में हुए शामिल

गौरतलब है कि पटना में यह महाबैठक नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में मुख्यमंत्री आवास में हुई।जिसमें 30 से अधिक विपक्षी नेताओं ने भाग लिया। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए।

बैठक में किसने क्या कहा

गांधी के इस देश को गोडसे का मुल्क नहीं बनने देंगे- महबूबा

इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम गांधी के इस देश को गोडसे का मुल्क नहीं बनने देंगे।

आपसी मतभेद छोड़कर आगे बढ़ेंगे- शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि आपसी मतभेद छोड़कर आगे बढ़ेंगे।

‘हमें विपक्षी बोलना ठीक नहीं’- ममता बनर्जी

पटना में बैठक के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सभी दल एक हैं। पटना में बैठक रखने का यह प्रस्ताव मैंने ही नीतीश जी को दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि पटना से जो आंदोलन शुरू होता है वो विशाल रूप लेता है। ममता बनर्जी ने इस दौरान यह भी कहा कि हमें विपक्षी बोलना ठीक नहीं है।

यह विचारधारा की लड़ाई है- राहुल गांधी

विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। BJP और RSS आक्रमण कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इस वक्त हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है।

 

Also Read : आखिर क्यों बंद हुआ ABP Ganga, TRP डाउन या सैलरी का खेल, पहले भी बंद हुए थे 24 चैनल

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More