‘लंकेश मर्डर’ मामले में राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना
कन्नड़ की वरिष्ठ महिला पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या मामले में राहुल गांधी ने भाजपा पर जम कर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि ये पत्रकार की हत्या नहीं विचारों की हत्या है। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी चप्पी तोड़ने की बात कही।
read more : ‘शिक्षक दिवस’ पर प्रधानाध्यापकों का हुआ ‘सम्मान’
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा
कन्नड़ की वरिष्ठ महिला पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खास विचारधारा लोगों पर थोपी जा रही है। पीएम मोदी मौसमी हिंदुत्व नेता हैं। गौरी लंकेश की हत्या पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं? उनकी चुप्पी के दो मायने हैं। उन्होंने मामले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री से भी बात की और उनसे मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
read more : ‘रामगंगा’ की सेहत सुधारने में जुटीं गांव की ‘बेटियां’
दस फीट से लोकेश को मारी गई गोली
आपको बता दें कि मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने बंगलुरु में पत्रकार गौरी लोकेश की घर पर गोली मार कर हत्या कर दी। लोकेश को रात करीब 8.30 बजे उस समय दस फीट से गोली मारी गई। वे अपने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थीं। उसी दौरान उनके सिर पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मंगलवार की शाम को गौरी लंकेश ने राजराजेश्वरी नगर इलाके में स्थित अपने घर के सामने अपनी कार को रोका और दरवाजा खोलने के लिए आगे बढ़ीं।
read more : योगी के कानों का कुंडल 20 ग्राम सोना तो माला…
सीसीटीवी फूटेज में मौजूद है हत्यारे
उसी वक्त अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब सात राउंड फायरिंग की गई। तीन गोली लोकेश के सिर में लगी हैं। गोली चलने की अवाज सुनकर फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले। गौरी खून से लथपथ पड़ी हुई थीं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने हासिल कर लिया है। मुख्य रूप से सीसीटीवी कैमरों में क्राइम सीन मौजूद है, जिसमें संदिग्ध हत्यारे दिखाई दे रहे हैं। गौरी के शव के पास से कारतूस के चार खोखे बरामद किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)