रेलवे के नियमों को अपने ठेंगे पर रखते हैं योगी के मंत्री !
कहते हैं न जल्दबाजी से देर भली…कभी-कभी जल्दबाजी में किया गया काम बनते काम को खराब कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ योगी सरकार के मंत्री के साथ। जल्दी के चक्कर में अच्छी-खासी फजीहत कर डाली।
योगी सरकार में मंत्री नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना रेलवे नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
दरअसल, वे कान्हा पशु आश्रय गृह का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
इस दौरान क्रॉसिंग खुलने का इंतजार करने के बजाय सुरेश खन्ना झुककर उसके नीचे से क्रॉसिंग पार करने लगे। मंत्री को इस तरह से क्रॉसिंग से निकलते देख हड़बड़ाहट में गेटमैन ने फाटक ही खोल दिया।
Also Read : योगी सरकार से क्यों नाराज है संत समाज? जानिये…..
इस मामले में लखनऊ के वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच मुरादाबाद मंडल को सौंप दी है।
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के लिए गेटमैन के गेट खोल देने से अच्छा खासा विवाद खड़ा हो गया हैं। रेलवे ने भी मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। ये मामला सीबीगंज का है। जहां जल्दबाजी करना योगी सरकार के मंत्री को भारी पड़ गया।
जल्दबाजी के चक्कर में वो क्रॉसिंग के गेट के नीचे से झुककर निकलने लगे उनको इस तरह से निकलते देख गेटमैन ने मंत्री जी के लिए नियमों को ताक पर रख कर गेट खोल दिया। फिर, क्या था उनकी ये फोटो किसी ने क्लिक कर ली और अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं।
योगी सरकार के मंत्री के लिए नियमों को तोड़ कर गेट खोलने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है। रेलवे और वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)