लखनऊ में कोर्ट के अंदर गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या, बढ़ी सुरक्षा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में बुधवार को कोर्ट के अंदर खूंखार गैंगस्टर संजीव जीवा की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। कड़ी सुरक्षा के बावजूद यह घटना कोर्ट हाउस के अंदर हुई है। जब हमलावर ने फायरिंग शुरू की तो इस दौरान संजीव जीवा के साथ-साथ एक बच्ची भी घायल हो गई।
वहीं, संजीव जीवा की हत्या के बाद कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। वाराणसी के कचहरी में सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है। एसीपी कैंट के साथ दर्जनों पुलिस कर्मियों ने कचहरी परिसर में गस्त किया। संदिग्ध दिखने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बता दें, गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी संजीव माहेश्वरी जीवा बीजेपी विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में सह-आरोपी थे, जिसमें मुख्तार अंसारी भी एक आरोपी है। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि शूटर अदालत में एक वकील के रूप में पहुंचे और संजीव जीवा पर गोलियां चला दीं। संजीव जीवा की हत्या करने वाले हमलावर को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान विजय यादव के रूप में हुई है।
खुद खूंखार निशानेबाज रहे जीवा को एक आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए लखनऊ कोर्ट लाया गया था. उन पर कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे। हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए लखनऊ सिविल अस्पताल भेजा गया है। इस बीच, गोलीबारी के बाद लखनऊ कोर्ट में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एक कंपाउंडर के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाले संजीव जीवा ने आखिरकार खुद को अंडरवर्ल्ड में डूबा हुआ पाया। उन्हें मुन्ना बजरंगी का करीबी सहयोगी भी कहा जाता था, जो 2018 में बागपत जेल में सजा काट रहे थे।
Also Read : BSNL को मिला तीसरा पुनरुद्धार पैकेज, केंद्रिय मंत्रिमंडल ने 4जी व 5जी स्पेक्ट्रम के लिए दी मंजूरी