Bihar के मुखिया समेत आठ पर लगा गैंगस्टर

पिछले साल लंका थाना क्षेत्र के गायत्री नगर स्थित मकान में हुई थी घटना

0

वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने रामनगर और बिहार के आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इन आठो ने पिछले साल बिहार के व्यक्ति को जमीन दिखाने के बहाने बुलाया और सामनेघाट स्थित मकान में बंधक बना लिया था. यही नही आरोपितों ने उसे निर्वस्त्र कर युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाया और दुष्कर्म के मुकदमे में फसाने की धमकी देकर चार लाख 60 हजार रूपये ऐंठ लिये थे. दस लाख का चेक भी लिया था.

Also Read : suicide : बेटे की मौत से दुखी पिता ने कनपटी में पिस्टल सटाकर मार ली गोली

पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है उनमें बिहार के चैनपुर भभुआ के कर्जी गांव के रमानंद उपाध्याय, मोहनिया क्षेत्र के बड़ी बजार के वीरेंद्र यादव, कुदरा क्षेत्र के शाहीसराय पुसौली के इरशाद, परसौली के मुमताज अली, रियाजू दर्जी, मोहनिया के पिंटू यादव, डुमरी के ज्योति पटेल उर्फ योगानंद और वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी के किशान यादव हैं. रामानंद उपाध्याय कर्जी गांव का मुखिया है. इनमें में छह आरोपित अभी जेल में हैं और दो जमानत पर छूटे थे. पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है.

कमरे में निर्वस्त्र कर बनाया गया था अश्लील वीडियो

बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना के बड़ी बाजार निवासी गुलाब केशरी को 40 लाख रूपये में जमीन दिखाने की बात कहकर वीरेंद्र यादव ने पिछले साल 20 जुलाई को बुलाया था. इसके बाद सामनेघाट क्षेत्र के गायत्री नगर स्थित एक मकान के कमरे में ले गया. वहां आरोपितों के अलावा एक युवती भी मौजूद थी. कमरा अंदर से बंद कर दिया गया. इसके बाद कर्जी गांव के मुखिया रामानंद उपाध्याय और पुसौली गांव के इरशाद व रियाजू ने मारपीट कर गुलाब के कपड़े उतराए. युवती के साथ उनका अश्लील वीडियो बनाया गया. फिर सभी उन्हें मोहनिया ले गए और कहा कि युवती के साथ अश्लील हरकत के आरोप में मुकदमा दर्ज कराएंगे. वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. जेल जाने से बचना है तो चार लाख 60 हजार रुपये दो. डर के मारे गुलाब ने आरोपितों को रूपये दिये तब उसे छोड़ा गया. बाद में गुलाब ने लंका थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वीरेंद्र को उसी समय गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More