बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। हर ट्रेंड के हजारों लोग जॉब की तलाश में भटक रहे हैं। वहीं एक ऐसी जॉब भी है जिसे भारत में सिर्फ एक व्यक्ति करता है। वह जॉब है पानी की टेस्टिंग की।
सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा हो लेकिन यह यह काम भी बिल्कुल फूड और वाइन टेस्टिंग की तरह ही है। भारत में इसे करने वाले गणेश अय्यर, वहीं दुनिया की बात करें तो महज 112 लोगी ही इस काम करते हैं।
जर्मनी से किया वॉटर टेस्टर का सर्टिफिकेट कोर्स-
गणेश अय्यर को वाटर टेस्टिंग का सर्टिफिकेट प्राप्त है। वो बताते हैं कि पानी के टेस्ट भी अलग-अलग होते हैं। उनका टेस्ट हल्का, फ्रूटी, वुडी आदि होता है। उनका मानना है कि आने वाले कुछ सालों में पानी टेस्टिंग के सेक्टर में काफी डिमांड बढ़ेगी।
गणेश अय्यर ने पानी टेस्टर के तौर पर काम करने के लिए जर्मनी के एक इंस्टीट्यूट के प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स किया। इसके बाद बतौर वॉटर टेस्टर के तौर पर काम शुरू किया। गणेश अय्यर वेबरेज कंपनी के भारत और भारतीय उपमहाद्वीप के आपरेशन डायेरक्टर हैं।
आने वाले दिनों बढ़े काफी डिमांड-
भारत के लिए यह वाटर टेस्टर का काम थोड़ा चौंकाने वाला है। इस देश में पीने के साफ पानी की भारी कमी है। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी देश की बड़ी जनसंख्या गंदा पानी पीने को मजबूर है। हालांकि इसे लेकर जागरुकता बढ़ रही है।
पानी से होने वाले रोगों के पता चलने पर लोग साफ पानी पीने का तमाम जतन करते हैं। इसे देखते हुए भारत में साफ पानी मुहैया कराने का बिजनेस काफी बड़ा हो गया है। आने वाले दिनों में गणेश जैसे ढेरों लोगों की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें: यूपी में बेरोजगारों के लिये सुनहरा मौका, हर महीने 177500 तक मिलेगा वेतन
यह भी पढ़ें: इस नदी में पानी के साथ बहता है सोना, निकालने वालों की लगी रहती है भीड़
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]