आयुष्मान का गे रोमांस, यूं खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ​बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ।

ये रहा फिल्म का पहला गाना-

गाने का नाम है ‘गबरू’। ये पंजाबी ब्लॉकबस्टर गाने गबरू का का रीमेक है। गाने में आयुष्मान को अपने प्यार जीतू और उसके परिवार के सामने नाचते हुए देख सकते हैं।

गाने की शुरुआत में ही आयुष्मान कहते हैं कि मेरी कूल सी एंट्री प्लान करो। इससे साफ है कि वो शादी में आए सभी लोगों के होश उड़ाने के इरादे में हैं।

‘गबरू’ को सिंगर रोमी ने गाया है और इसके लिरिक्स वायु ने लिखे हैं। गाने में आप आयुष्मान और जीतू के पापा यानी गजराज राव की तकरार भी देखेंगे।

ऐसी है कहानी—

बता दें कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान दो लड़कों की कहानी है जो एक दूसरे से प्यार करते है लेकिन इनके परिवार इस प्यार के खिलाफ है।

आयुष्मान का किरदार जीतू के किरदार के पिता को नापसंद है। इ​सलिए आयुष्मान उनसे जीतू को चुरा ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आयुष्मान की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की शूटिंग पूरी

यह भी पढ़ें: कलाकार का जीवन सुपरस्टार से अधिक दिलचस्प : आयुष्मान

 

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)