Agnipath Violence: हजारों उग्र प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय में लगाई आग
केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ बिहार के कई जिलों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी बीच नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हजारों की संख्या में आए उग्र प्रदर्शनकारी छात्रों और युवाओं ने अतौआ स्थित बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी. आग लगने से बीजेपी कार्यालय के दोनों फ्लोर जलकर खाक हो गए और काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. बीजेपी कार्यालय में आगजनी की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं. इस घटना के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.
इस घटना से भड़के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे प्रशासनिक विफलता करार दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि स्थानीय प्रशासन सजग रहता तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था. एसडीएम और एसडीपीओ के मौके पर पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ता और भी आक्रोशित हो गए. बीजेपी कार्यकर्ता इस घटना को स्थानीय प्रशासन की विफलता बता रहे हैं. उधर, बीजेपी कार्यालय में आग लगाने की घटना से स्थानीय लोग भी हतप्रभ हैं.
अतौआ के निवासियों ने बताया कि हजारों की संख्या में छात्र और युवाओं की उग्र भीड़ पहुंची और उन्होंने बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी. बता दें कि नवादा में गुरुवार सुबह से उग्र युवाओं की भीड़ अग्निपथ स्कीम के विरोध में हिंसक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी युवाओं ने पटना-रांची हाइवे को भी बाधित कर दिया था, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी.
नवादा में उपद्रवियों ने BJP दफ़्तर में लगाई आग, भारी तोड़-फोड़. #Agnipath #Agniveers pic.twitter.com/362bBBzeSY
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) June 16, 2022
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार में गुरुवार सुबह से ही कई जिलों में एक साथ हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में ट्रेनों में आग लगा दी तो कुछ जगहों पर हाइवे को ब्लॉक कर दिया गया. छपरा, आरा, सीवान जैसे जिलों में ट्रेन के परिचालन को ठप कर दिया गया. कुछ यात्री ट्रेनों में आग भी लगा दी गई. वहीं, नवादा और मुंगेर में नेशनल हाइवे को ब्लॉक कर दिया गया. इससे यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.
अग्निपथ योजना के विरोध में मुंगेर में भी प्रदर्शन देखने को मिला. यहां छात्रों ने साफियासराय चौक को जाम कर दिया. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की. इससे एनएच और जमालपुर मुंगेर रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
#WATCH | Bihar: Armed forces aspirants protest in Munger against #AgnipathRecruitmentScheme
A protester says "We demand that the recruitment be done as it used to be done earlier,Tour of Duty (ToD) be rolled back & exams be held as earlier. Nobody will go to Army just for 4 yrs" pic.twitter.com/b5dnSUYohW
— ANI (@ANI) June 16, 2022