फतेहपुर : एम्बुलेंस मैन से प्रसिद्द इस व्यक्ति के हैं बड़े कारनामे  

फतेहपुर : एम्बुलेंस मैन से प्रसिद्द इस व्यक्ति के हैं बड़े कारनामे  
फतेहपुर : एम्बुलेंस मैन से प्रसिद्द इस व्यक्ति के हैं बड़े कारनामे  

फतेहपुर के ‘एम्बुलेंस मैन’ के नाम से अपनी पहचान बना चुके अशोक तपस्वी अब तक 1600 घायलों को अपनी निजी एंबुलेंस से निःशुल्क सेवा देकर स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाकर उन्हें नया जीवन दे चुके हैं । 385 एक्सीडेंट में डेड बॉडी को मॉर्चरी तक पहुँचा चुके है।

2007 से कर रहे हैं कार्य  

अशोक तपस्वी वर्ष 2007 से एक्सीडेंट के मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं बचे समय मे वह रोड सेफ्टी के तहत लोगों को सीट बेल्ट, हेलमेट व यातायात नियमो के प्रति जागरूक भी करते है। अशोक सिंह तपस्वी जैसे लोग अपने कार्यों से समाज के प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।

महाराष्ट्र से अपनी पढ़ाई पूरी कर वह पिता के सपने को पूरा करने के लिए गृह जनपद फतेहपुर आकर समाज सेवा का काम शुरू किया है। आज उनके मन में समाज सेवा का जज्बा है। इसका नतीजा यह है कि लोग 108 नंबर बाद में उनकी एम्बुलेंस का नंबर पहले मिलाते हैं।

यह भी पढ़ें : शिव की नगरी काशी में खुदाई के दौरान मिला ये अमूल्य सामान…

घायल को तत्काल पहुंचाते है अस्पताल 

जब कभी सफर के दौरान उनको कोई घायल दिख जाता है, तो  वह सबसे पहले उसे अस्पताल पहुंचाने में जुट जाते हैं। वह अपने काम से खुश है। अशोक तपस्वी एक समाजसेवी के साथ जैविक ढंग से खेती करने वाले अच्छे किसान व व्यवसायी भीं हैं।

अशोक तपस्वी ने बताया 

अशोक तपस्वी का कहना है कि, 2007 से एम्बुलेंस सेवा शुरू किया था। रोड एक्सीडेंट में दिन या रात कभी भी फोन आता है तत्काल मौके पर पहुँचने की कोशिश करता हूँ। अभी तक तकरीबन 1600 घायलों को अस्पताल पंहुचा चुका हूँ, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी है। इसके साथ ही 385 डेड बॉडी उठा चुका है। लोंगो की तड़प और दर्द मैं नहीं देख पाता , बहुत सारे लोग देखकर टाल देते है लेकिन मेरे लिए यह बहुत बड़ी सेवा है।
सड़क सुरक्षा के लिए भी करते हैं जागरूक 
रोड सेफ्टी को लेकर अशोक तपस्वी का कहना है कि, जितने हादसें मैने देखे हैं उनमें 80 प्रतिशत लोग बिना हेलमेट के थे , यदि वह लोग हेलमेट लगाए होते तो ब्रेन हेमरेज न होता और शायद उनकी जिन्दगी बच जाती। प्रत्येक व्यक्ति की परिवार के प्रति जिम्मेदारी होती है, एक छोटी सी लापरवाही से बहुत सारे परिवार बर्बाद हो गए। इसके लिए मैं लोगों को रोड शेफ्टी एवं यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक करता रहता हूँ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)