भगोड़े विजय माल्या ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, लगाई ये गुहार
भगौड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या ने उच्चतम न्यायालय से अपनी और अपनी परिजनों की मालिकाना संपत्तियों को कुर्क करने पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
माल्या ने अपनी याचिका में कहा कि कथित अनियमितताओं के मामलों का सामना कर रहे किंगफिशर एयरलाइंस की संपत्तियों के अलावा अन्य संपत्तियां कुर्क नहीं होनी चाहिए।
बंबई उच्च न्यायालय ने 11 जुलाई को माल्या की संपत्तियां कुर्क करने को लेकर विशेष अदालत में जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।
विजय माल्या भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित-
अदालत की खंडपीठ ने पिछले महीने माल्या द्वारा दायर आवेदन खारिज कर दिया था जिसमें धन शोधन रोकथाम कानून से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के सामने लंबित कार्यवाही पर रोक का अनुरोध किया गया था।
इस साल पांच जनवरी को विशेष अदालत ने माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। इसके बाद अदालत ने उनकी संपत्तियां कुर्क करने के लिए कार्यवाही शुरू की थी।
यह भी पढ़ें: UK कोर्ट से माल्या को मिला झटका, प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका रद्द
यह भी पढ़ें: भगोड़े माल्या की अपील, मेरा पैसा लेकर जेट एयरवेज बचा लो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)