नये वर्ष से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानें पूरी डिटेल्स
आज से 5 दिन बाद वर्ष 2023 शुरू हो जाएगा. लेकिन, इस नये वर्ष में ऐसे कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा. इनमें बैंक लॉकर से लेकर गाड़ी खरीदने संबंधित 5 बडे़ बदलाव शामिल हैं. आइए जानते हैं 1 जनवरी, 2023 से लागू होने वाले नियमों के बारे में.
पहला बदलाव चारपहिया वाहनों की कीमत बढ़ना है. जिसमें मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर देंगी.
दूसरा बदलाव बैंक लॉकर से संबंधित है. 1 जनवरी, 2023 से बैंक लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने नये लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं या नहीं.
तीसरे बदलाव में बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदलने वाले हैं. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स पॉइंट और फी स्ट्रक्चर में बदलाव करेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने SimplyCLICK कार्ड होल्डर्स के लिए भी कुछ नियम बदले हैं.
चौथा बदलाव जीएसटी नियमों से जुड़ा होगा. 5 करोड़ से अधिक का सालाना टर्नओवर करने वाले कारोबारियों के लिए अब इ-इनवॉइस बनाना जरूरी होगा.
पांचवा बदलाव फोन से संबंधित है. 1 जनवरी, 2023 से हर फोन निर्माता और उसका आयात व निर्यात करने वाली कंपनी के लिए हर फोन के आईएमईआई नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा.