एयर इंडिया फ्लाइट केस: आरोपी शंकर मिश्रा के तर्क से लेकर सहयात्री के बयान तक, जानिए पूरा मामला

0

एयर इंडिया फ्लाइट केस में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है. इस मामले में शुरुआत 26 नवंबर को हुई जब एयर इंडिया की फ्लाइट की बिजनेस क्लास में शंकर मिश्रा नाम के शख्स ने नशे की हालत में अपनी बुजुर्ग महिला सहयात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था, जिसको लेकर उस पर केस चला और कार्रवाई की गई. दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत एफआईआर दर्ज की थी.

उधर, दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया और उसके गायब होने की जानकारी वेल्स फार्गो कंपनी के अमेरिका स्थित कानूनी विभाग को भेजी. इस मामले की जानकारी होने पर कंपनी ने 6 जनवरी को आरोपी शंकर मिश्रा को नौकरी से निकाल दिया. कंपनी ने कहा कि हम प्रोफेशनल बिहेवियर के हायर स्टैंडर्ड पर काम करते हैं. हमारे कर्मचारी की ऐसी हरकत माफी के काबिल नहीं है. आरोपी शंकर मिश्रा को 7 जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

इसके बाद, शंकर मिश्रा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कुछ ऐसे तर्क दिए जो काफी हद तक सटीक समझ आये थे. कोर्ट में शंकर मिश्रा ने कहा था कि महिला ने खुद ही पेशाब किया था. शंकर मिश्रा की वकील ने कोर्ट को यह भी बताया था कि महिला 30 सालों से भरतनाट्यम कर रही थी और भरतनाट्यम डांसर में पेशाब संबंधी दिक्कतें होना आम बात है.

इसके बाद 6 जनवरी को शंकर मिश्रा ने अपने वकील इशानी शर्मा और अक्षत बाजपेई के जरिए बयान जारी करके कहा था कि बुजुर्ग महिला को मुआवजा देकर मामला सुलझा लिया गया है. आरोपी शंकर मिश्रा के वकीलों इशानी शर्मा और अक्षत बाजपेई ने भी दावा किया था कि शंकर मिश्र ने महिला को मुआवजे के तौर पर 15000 रुपये दिए थे. शंकर ने महिला के कपड़े भी धुलवाकर वापस किए थे. हालांकि, शंकर और पीड़ित महिला की बेटी के बीच हुई व्हाट्सएप चैट में पता चला कि परिवार ने पैसे वापस कर दिए थे.

शंकर ने बयान में कहा था कि उसने 28 नवंबर को महिला के कपड़े और बैग साफ करवा दिए थे. 30 नवंबर को महिला का सामान वापस कर दिया गया था. महिला ने अपने संदेश में स्पष्ट रूप से इस कथित कृत्य की निंदा की है, हालांकि उसका शिकायत दर्ज करने का इरादा नहीं था. महिला की शिकायत एयरलाइन द्वारा भुगतान किए जा रहे पर्याप्त मुआवजे के संबंध में थी. इसको लेकर महिला ने 20 दिसंबर को शिकायत की थी. हालांकि, 27 नवंबर को कथित तौर पर पीड़ित महिला और शंकर मिश्रा के बीच व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी. पीड़िता ने शंकर को अपना नंबर दिया जिस पर 5000 रुपये भेजे गए थे. महिला ने चैट में कहा था कि इस घटना से उसके बेटी और दामाद काफी दुखी हैं. पीड़िता ने शंकर को बताया था कि उसने उन्हें शिकायत दर्ज ना करने के लिए मना लिया है, क्योंकि वह (शंकर) बहुत क्षमाप्रार्थी था और इस घटना से काफी अनजान भी था.

इससे पहले शंकर के पिता श्याम मिश्रा ने अपने बेटे का बचाव किया था. श्याम मिश्रा ने दावे से कहा था कि उनके बेटे के खिलाफ मामला झूठा है. उनके बेटे को ब्लैकमेल किया जा रहा है. महिला ने भुगतान की मांग की थी, उसे भुगतान कर दिया गया. अचानक पता नहीं आगे क्या हुआ, जो उसने इस तरह से की शिकायत की. उसने कुछ और मांग की होगी शायद जो पूरी नहीं हुई, जिससे वह परेशान हो गई. इसीलिए वह ब्लैकमेल कर रही है.

श्याम मिश्रा के मुताबिक, उनका बेटा 30-35 घंटे तक सोया नहीं था. रात के खाने के बाद उसने चालक दल से थोड़ी ड्रिंक मंगा कर पी ली होगी और फिर सो गया. मेरी समझ से उसके उठने के बाद एयरलाइन कर्मचारियों ने उससे पूछताछ की थी, लेकिन वह खुद नहीं समझ पा रहा था कि क्या हो रहा है. मेरा बेटा ऐसा कृत्य नहीं कर सकता. पीड़ित महिला जिसकी उम्र 72 वर्ष है, वह उसकी मां की तरह है. मेरा बेटा 34 साल का है. वह शादीशुदा है और उसकी भी 18 साल की एक बेटी है. वैसा कर ही नहीं सकता.

इस मामले में शंकर मिश्रा की वकील इशानी शर्मा ने कहा था कि ‘महिला की शिकायत एक दुर्भावनापूर्ण सोची-समझी चाल है. आरोपी और महिला के बीच में व्हाट्सएप मैसेज को देखें तो साफ पता चलता है कि आरोपी ने कपड़े-बैग साफ करवाए. इशानी ने कहा कि पीड़िता ने पैसे भी वापस कर दिए. उसने मुआवजा स्वीकार किया और किसी भी संदेश में ‘मुझे इसकी आवश्यकता नहीं है’ या ‘यह नहीं चाहिए’ जैसे शब्दों का उपयोग नहीं किया. उन्होंने पैसे वापस कर दिए और कहा कि ‘ऐसा नहीं हुआ है और हमसे कोई संपर्क ना रखें.’

हालांकि, शंकर मिश्रा की वकील इशानी शर्मा ने कहा कि मामले में कई पेंच हैं. शिकायत वाली बात बाद में सोची गई थी. कोई चश्मदीद गवाह नहीं है. कोई भी यह कहने के लिए बाहर नहीं आया कि उन्होंने इस घटना को होते देखा है. यह कैसे संभव है? विमान में 2 लोगों के अलावा और भी लोग थे. बहुत सारी कमियां हैं. एयर इंडिया ने आरोपी शंकर मिश्रा पर 30 दिन की उड़ान का प्रतिबंध भी लगा दिया. दिल्ली पुलिस ने घटना पर एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस ने उसका पता लगाने के लिए टीमों का गठन किया था.

आरोपी की वकील इशानी शर्मा ने कहा की ‘ऐसा लगता है कि महिला ने खुद पेशाब किया है. वह प्रोस्टेट से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित थी. जिसे कथक नृत्य से जुड़े कई लोग पीड़ित प्रतीत होते हैं. बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई उसकी सीट तक नहीं जा सकता था. महिला की सीट पर केवल पीछे से ही जाया जा सकता था और किसी भी हालत में पेशाब सीट के सामने वाले हिस्से तक नहीं पहुंच सकता था. शिकायतकर्ता के पीछे बैठे यात्री ने भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की.

वहीं, अब इस मामले ने एक नया मोड़ लिया है, दरअसल, फ्लाइट में ही बैठी एक अन्य सहयात्री का एक बयान सामने आया है. जानिए कोलकत्ता की रहने वाली 85 वर्षीय इला बनर्जी ने क्या बातें कहीं…

मोजो को दिए इंटरव्यू के अनुसार सहयात्री इला बनर्जी ने कही ये बातें…

Q- क्या हम उस घटना के बारे में आपसे कुछ बात कर सकते हैं?
A- मैं 85 साल की हूँ, मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती, इस बारे में मैं कुछ भी नहीं जानती क्योंकि, मैं सो रही था. ये बात मैंने उस महिला से कहा जब दूसरे दिन उसने मुझे फोन किया। हालांकि, मुझे नहीं पता कि मैंने किस महिला को बताया है.

Q- जब आप सोकर उठी तो आपने क्या देखा मैडम?
A- वह एयर होस्टेस की तरफ थी, हां वह उसी तरफ थी.

Q- फ्लाइट में सीट और वह सब कब साफ किया गया?
A- मैंने देखा कि एयरहोस्टेस ने सफाई की.

Q- सफाई के समय क्या पीड़ित महिला वहीं बैठी थी या दूसरी तरफ चली गई थी?
A- हाँ वो कुछ देर बैठी थी, वो ऐसे ही जा रही थी, मुझे नहीं पता वो उनसे क्या बात कर रही थी, मैं सो रही थी, मैं बहुत बूढ़ी हूँ.

Q- इसके बारे में बहुत कुछ कहा गया है और साथ ही आपने एक लाइन का नोट भेजा है जिसमें सीट सफाई का जिक्र था, क्या आप जानती हैं?
A- हाँ, मैंने देखा कोई उस सीट को साफ कर रहा था और उसने एक वैसी चादर ओढ़ रखी थी.

Q- क्या इस मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया था?
A- मुझें नहीं पता. मैं यह नहीं जानती. मैं कुछ नहीं कह सकती. मैं सो रही थी. हां मैंने देखा कि कुछ एयर होस्टेस आए थे और वे कुछ सीट साफ कर रहे थे.

Q- क्या पीड़ित महिला को अलग सीट पर ले जाया गया था?
A- हाँ…

Q- महिला के जाने के बाद क्या वो सीट खाली रही थी?
A- मैं नहीं सोच सकती, वह कभी-कभी आ रही थी और जा रही थी. (साक्षात्कारकर्ता: ठीक है) मुझे ऐसा लगता है, हर कोई सो रहा था ऐसा कोई नहीं जानता.

Q- जब सब सो रहे थे तो फिर लोगों को कैसे पता चला? क्या वहां शोर हुआ था?
A- मुझे नहीं पता शायद वह एयर होस्टेस के पास ऐसे ही गई होगी.

Q- क्या पीड़ित महिला ने एयरहोस्टेस से शिकायत की थी?
A- हां हां वह चली गई थी. हां वह बहुत कुछ कर रही थी जो मैं नहीं जानती, लेकिन जब मैं प्लेन में आई तो मैंने उसे भी नहीं देखा.

Q- क्या उस समय आपने उसे देखा था?
A- नहीं नहीं, मुझे लगता है कि वह पीछे की तरफ थी या शायद एयरहोस्टेस की तरफ. लेकिन मैं सच में कुछ नहीं जानती.

Q- क्या शुरू में आरोपी और शिकायतकर्ता महिला के बीच किसी तरह का समझौता हुआ था?
A- हां उन्होंने साफ किया, मैंने देखा कि कोई एयर-होस्टेस उसकी सफाई कर रहा था सेवलॉन से सफाई कर रहा था.

Q- क्या वो सेवलॉन से ही सफाई कर रहे थे? आपने देखा था ये?
A- मैंने देखा वे सेवलॉन से सफाई कर रहे थे, बाकी मुझे नहीं पता और मैंने कुछ नहीं पूछा.

Q- क्या पीड़ित महिला के चप्पल और अन्य सामान वापस दिया गया और बैग को साफ किया गया था?
A- मुझे वास्तव में नहीं पता क्योंकि मुझे उसके बारे में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह बैंगलोर में रहती थी और मैं कलकत्ता में रहती हूँ. और मेरे ख्याल से वह एक बंगाली महिला नहीं थी, वह मराठी थी. लेकिन मैं सच में नहीं जानती.

Q- इस मामले में एयरलाइन, एक अमेरिकी-भारतीय डॉक्टर के अलग-अलग बयान हैं? आप ठीक बगल में बैठी थीं तो आप बताइये कि वास्तव में क्या हुआ था?
A- नहीं नहीं, मैं सो रही थी. आप जानते हैं कि मैं बहुत बूढ़ी हूं और मुझे कोई दिलचस्पी भी नहीं है. मैं सो रही थी. मैं बहुत थकी हुई थी क्योंकि उस समय मैं एक लंबी यात्रा पर आ रही थी. मैं सुबह 7 या 8 बजे घर से आई थी.

Q- क्या आप सही बोल रही हैं?
A- हम्म.

Q- अचानक जब ये मामला कुछ दिनों बाद खबरों में आया तो क्या इसको लेकर काफी चर्चा हुई थी?
A- हम्म.

Q- एयर इंडिया के मुताबिक अमेरिकी डॉक्टर को इस घटना से पहले भी सीट अपग्रेड के बारे में एयरलाइन के साथ कुछ समस्या थी और उन्होंने शायद कुछ ड्रिंक्स ली थीं, शंकर मिश्रा ने पहले 4 ड्रिंक्स ली थीं, क्या इस बारे में आप जानती हैं?
A- मुझे लगता है कि मैं उसका नाम भी नहीं जानती, मुझे नहीं पता और मुझे इसमें कोई दिलचस्पी भी नहीं है.

Q- ठीक है धन्यवाद हमारे साथ बने रहने के लिए?
A- धन्यवाद, मैं बाहर जा रही हूँ. बहुत बहुत धन्यवाद.

Also Read: एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब मामले में DGCA ने जारी की एडवायजरी, कही ये बातें

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More