IPL 2022: क्रिकेट खेलना तो इनके ‘बाएं हाथ’ का खेल, इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, देखें लिस्ट

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन अब समाप्ति की तरफ है. बचे हुए प्लेऑफ के मैचों के बाद आईपीएल 2022 के विनर की घोषणा कर दी जाएगी. हालांकि, इस आईपीएल के इस सीजन में बड़े-बड़े महारथी फुस्स हो गए. लेकिन, कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का मन मोह लिया. Indian Premier League यहां जानिए बाएं हाथ के खिलाड़ियों के बारे में…

1. मुकेश चौधरी

सीएसके के नए पेस सेंसेशन मुकेश चौधरी के बारे में आप सभी को पता होना चाहिए -  V News

बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को आईपीएल 2022 में 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. लेकिन, गेंदबाजी में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद अब कोई भी टीम उन पर करोड़ों रुपये खर्च कर अपने साथ रखना चाहेगी. मुकेश चौधरी ने दीपक चाहर की जगह ली और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी की कमान संभाली. मुकेश ने 13 मैचों में 16 विकेट लेकर 9.31 की इकोनॉमी से रन दिए. एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा मुकेश के नाम है. मुकेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर 4 विकेट रहा.

2. साई किशोर

Ravisrinivasan Sai Kishore profile and biography, stats, records, averages,  photos and videos

बाएं हाथ के युवा स्पिन गेंदबाज साई किशोर को आईपीएल 2022 में 3 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. हालांकि, पहले उन्हें गुजरात की टीम में मौका नहीं मिला. लेकिन, मौके की ताक पर बैठे साई किशोर ने गुजरात टीम में अपनी जगह बना ली. साई ने गुजरात के लिए खेले अब तक 3 मैचों में 3 विकेट झटके हैं और 10 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 58 रन दिए हैं. साई का इकोनॉमी रेट 5.80 और औसत 19.33 का रहा है. साई किशोर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 2 विकेट है. अगर साई किशोर का प्रदर्शन आगे भी ऐसा रहा तो जल्द ही उन्हें भारत की तरफ से टी-20 टीम में मौका मिल सकता है.

3. मोहसिन खान

Who is Mohsin Khan took game changing four wickets against Delhi Capitals  for Lucknow Super Giants-कौन हैं दिल्ली कैपिटल्स के हाथों से जीत छीनने वाले  संभल के मोहसिन खान? | IPL News

इस आईपीएल सीजन में मोहसिन खान ने लखनऊ टीम के लिए खेले 8 मैचों में 13 विकेट झटके हैं. सबसे रोचक ये है कि 29 ओवर की गेंदबाजी में मोहसिन ने सिर्फ 172 रन दिए हैं. मोहसिन का इकोनॉमी रेट 5.93 का है. मोहसिन ने 16 रन देकर 4 विकेट झटके हैं, जोकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 150 की गति से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों को आउट करके अपना बड़ा नाम बनाया है.

4. तिलक वर्मा

Who is Tilak Varma IPL? Quick Stats & Facts about Mumbai Indians Debutant

बाएं हाथ बल्लेबाज तिलक वर्मा को आईपीएल 2022 में 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. तिलक, मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्वास जताते हुए पहले मैच में जगह दी. तिलक वर्मा ने भी रोहित का विश्वास नहीं तोड़ा और 14 मैच में 36.09 के औसत से 397 रन बनाए. जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे. तिलक का हाई स्कोर 61 रन रहा.

5. रिंकू सिंह

IPL 2022: KKR vs. RR, Highlights: Knight Riders break a series of defeats  as Rana and Rinku defeat the Royals - Newzflash

पिछले 5 सालों से आईपीएल का हिस्सा रहे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम शायद ही कोई ना जानता हो. 24 वर्षीय रिंकू ने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए 7 मैचों में 174 रन बनाए. रिंकू का हाई स्कोर नाबाद 42 रन रहा. रिंकू किस तरह के बल्लेबाज हैं, उसका अंदाजा आप 148.71 का स्ट्राइक रेट और 34.80 का औसत रेट देखकर ही जान गए होंगे. इस सीजन रिंकू ने अंतिम ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी की है. ऐसे में उन्हें ज्यादा मौके मिलना तय है. कोलकाता के आखिरी मैच में रिंकू ने अकेले दम पर ही टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन लुइस के एक कैच ने मैच पलट दिया. इस मैच के बाद से रिंकू सिंह की काफी सराहना की गई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More