साइकिल से सदन तक…जानें कौन हैं धक्के से घायल हुए प्रताप सारंगी…
नई दिल्ली: सदन में संविधान पर चर्चा के बीच गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान के सियासी हंगामे के बीच आज कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच धक्का – मुक्की हुई. इसी बीच सदन की सीढ़ियों पर गिरकर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए. चोट इतनी लगी कि उन्हें स्ट्रेचर से अस्पताल ले जाया गया है. चोटिल सांसद सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर सांसदों को धक्का देने का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने दिया धक्का…
BJP सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक और सांसद को धक्का दिया जिसके बाद वह मेरे ऊपर गिरे जिसकी वजह से मैं गिरकर चोटिल हुआ हूं. उधर राहुल गांधी ने इसे लेकर कहा है कि बीजेपी सांसद हमें संसद में जाने से रोक रहे थे, धमकाया और धक्का दिया. सब कैमरे में कैद है. धक्का-मुक्की की इस खबर के बीच चर्चा प्रताप सारंगी की हो रही है.
जानें कौन हैं प्रताप सारंगी ?…
RSS के प्रचारक रहे 69 वर्षीय प्रताप सारंगी ओडिशा के बालासोर से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. सारंगी मोदी सरकार 2.0 में मंत्री बनाये गए थे. बतौर राज्यमंत्री उनका कार्यकाल 2021 तक रहा. प्रताप सारंगी अपने सादगीपूर्ण जीवन और प्रचार की अनूठी शैली की वजह से भी चर्चा में रहे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी को ओडिशा का मोदी भी कहा जाता है.
कांग्रेस पापी पार्टी… नीले कपड़े पहन संसद पहुंचे राहुल- प्रियंका
साइकिल से प्रचार कर संसद पहुंचे…
बता दें कि प्रताप सारंगी पहली बार तब सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने पहली बार चुनाव के दौरान साइकिल से प्रचार किया था और अपने करोड़ीमल प्रतिद्वंदी को मात दी थी. BJP ने प्रताप को ओडिशा की बालासोर लोकसभा से टिकट दिया था और उनका मुकाबला BJD के प्रत्याशी रविंद्र कुमार जेना से था.
वाराणसी: महाकुंभ के दौरान नहीं कर सकेंगे बाबा विश्वनाथ को स्पर्श, मिलेगा झांकी दर्शन
सदन के पहले भाषण में बटोरी सुर्खियां…
इतना ही नहीं प्रताप सारंगी ने सदन में पहली बार दी हुई स्पीच से ही सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी का इस्तेमाल करते हुए प्रभावी भाषण दिया था. उन्होंने गीता और वेद के श्लोक-सूक्तियों के साथ ही रामचरितमानस की चौपाइयों का संदर्भ देकर कहा था कि मोदी कार्यकाल को कांग्रेस को अभिनंदन करना चाहिए.