मोदी सरकार के इस वरिष्ठ मंत्री ने की कांग्रेस से अपील

0

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों से संसद में शुक्रवार आधी रात को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के शुभारंभ के लिए प्रस्तावित समारोह में शामिल होने का आग्रह किया। नायडू ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि पूरा विपक्ष इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहा है, क्योंकि एआईएडीएमके, जनता दल (युनाइटेड), बीजू जनता दल (बीजद), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), वाईएसआर कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय लोकदल जैसे कई गैर-राजग दल इसमें शामिल हो रहे हैं।

यह कार्यक्रम जीएसटी को एक जुलाई से लागू करने के लिए संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित हो रहा है।
नायडू ने कहा, “मैं एक बार फिर से राजनीतिक दलों, खासकर कांग्रेस पार्टी से इस संयुक्त प्रयासमेशामिल होने की अपील करता हूं। यह कोई उत्सव नहीं है, यह एक क्रांतिकारी कर परिवर्तन है।”कांग्रेस ने गुरुवार को घोषणा की कि देश इसके कार्यान्वयन के लिए ‘तैयार नहीं है’ और इसलिए वह शुक्रवार रात संसद में होने वाले जीएसटी समारोह का बहिष्कार करेगी। कांग्रेस ने यह भी कहा कि मध्य रात्रि के समारोह के लिए केंद्रीय कक्ष का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

AlsoRead: अमेरिका की यात्रा नहीं कर पायेंगे इस देश के विदेश मंत्री

वेंकैया ने कहा, “मैं आपसे देश के सबसे बड़े कर सुधार के इस क्षण में शामिल होने की अपील करता हूं। इससे इस क्षण पर नजर बनाए हुए लोगों और वैश्विक समुदाय में यह संदेश जाएगा कि यह कर सुधार भारत के लिए वास्तव में ऐतिहासिक क्षण होगा। एक देश को एक रूप में देखा जाना चाहिए। परामर्श की प्रक्रिया के साथ ही हमने मिलकर मतदान किया, लेकिन अचानक अब आप इस समारोह में शामिल नहीं होना चाहते। कृपया पुनर्विचार करें।”

नायडू ने यह भी कहा कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच.डी. देवगौड़ा को संयुक्त सत्र में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया था।उन्होंने यह भी कहा, “कुछ लोग इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) हर दिन और ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More