French Journalist: फ्रांसीस पत्रकार को इस वजह से छोड़ना पड़ेगा भारत
French Journalist: भारत के खिलाफ दुनिया भर में जहर उगलने वाली फ्रांसीसी पत्रकार वैनेसा को आखिरकार भारत छोड़ना ही पड़ा है, भारत सरकार ने वैनेसा द्वारा की जा रही दुर्भावनापूर्ण रिपोर्टिंग के चलते उनका वैनेसा का ओआईसी दर्जा रद्द करने की मांग की थी. इसको लेकर भारत सरकार ने वैनेसा के खिलाफ नोटिस भी जारी किया था.
आपको बता दें कि,पिछले महीने फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की भारत यात्रा के दौरान फ्रांस ने इस मुद्दे को सरकार के साथ उठाया था. 25 साल पहले भारत आए एक पत्रकार ने कहा कि उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है, वह काम करने में असमर्थ थी और भारत के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का गलत आरोप लगाया गया था.
OIC रद्द होने पर जताया असंतोष
वैनेसा ने एक भारतीय से विवाह किया था, तब से वह भारत में रहती थीं. डौगनैक ने कहा कि, यह स्पष्ट है कि, ”यह स्पष्ट हो गया है कि मैं भारत में रहकर अपनी आजीविका नहीं कमा सकती। उन्होंने कहा कि मैं इसे ओसीआई समुदाय के असंतोष को रोकने के लिए भारत सरकार के व्यापक प्रयास के हिस्से के रूप में देखती हूं. सितंबर 2022 में, भारत सरकार ने डौग्नैक का पत्रकारिता परमिट रद्द कर दिया था. 18 जनवरी, 2024 को, गृह मंत्रालय ने डौग्नैक को एक नोटिस जारी किया था. मैं एक पत्रकार हूं, एक ऐसा पेशा जो मुझे बहुत प्रिय है, और अप्रमाणित आरोपों के कारण मैं इसे छोड़ने के लिए सहमत नहीं हो सकती.”
Also Read: French Journalist: फ्रांस की महिला पत्रकार को इसलिए भेजी नोटिस…
नोटिस में क्या था
नोटिस में उस पर आरोप लगाया गया कि, वह बिना परमिट के देश में पत्रकारिता कर रही है. साथ बताया गया है कि, उनका काम भारत को ‘दुर्भावनापूर्ण और पक्षपातपूर्ण नकारात्मक दृष्टि’ देने वाला था. डौगनैक ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.सरकार ने डौगनेक को जवाब देने के लिए दो फरवरी का दिन दिया था. डौगनेक को भारतीय नागरिक के जीवनसाथी के रूप में स्थायी निवास का दर्जा मिला. भारत की विदेशी नागरिकता (OCI) वीजा इसका नाम है, भारतीय कानूनों ने मार्च 2021 से OCI वीजा धारकों को भारत में पत्रकार के रूप में काम करने के लिए परमिट प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है.