कोरोना Corona संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार तमाम कवायद कर रही है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सम्पूर्ण लॉकडाउन की अपील कर चूके हैं। इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सरकार के आदेशों को धता बता रहे हैं। इन लोगों में विदेशी भी शामिल हैं। बनारस पुलिस ने एक ऐसे ही फांसीसी नागरिक को हिरासत में लिया, साधु की वेष में सड़कों पर घूम रहा था।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश सरकार ने Corona को राज्य आपदा घोषित किया
पुलिस की सख्ती के बाद साधु का चोला
धार्मिक नगरी होने के चलते बनारस में हजारों की संख्या में विदेशी नागरिक पहुंचते हैं। खबरों के अनुसार कोरोना Corona की दहशत के बीच मौजूदा वक्त में शहर के अंदर 250 से अधिक विदेशी अलग-अलग होटलों में फंसे हुए है। जिला प्रशासन की ओर इन विदेशियों को होटल में ही क्वारेन्टाइन किया गया है। बावजूद इसके कुछ विदेशी पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए घूमते देखे गए। इस खबर के सामने आबे के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : क्या है Corona से निपटने का सिंगापुर मॉडल
साधु के वेष में घूम रहा था विदेशी
विदेशियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने एक फ्रांसीसी नागरिक को रोहनियां इलाके में पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया विदेशी लॉकडाउन के बावजूद सोमवार से ही होटल के बाहर घूम रहे थे। और साधु का वेष धारण करकरे मिर्जापुर भागने कु फिराक में थे। हालांकि इसके पहले ही पुलिस पकड़ लिया। बाद में उसे दशाश्वमेध घाट स्थित उस होटल में क्वारन्टाइन कर दिया गया, जिसमें ये विदेशी रुकआ था।
यह भी पढ़ें : बुजुर्गों पर कैसे आफत बनकर टूट रहा है Corona ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)