सरकारी परीक्षाओं के लिये चलाई जाएंगी निःशुल्क कोचिंग, 28 जून तक कर सकेंगे आवेदन

0

वाराणसी: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं को लिये निःशुल्क कोचिंग का संचालन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संत अतुलानंद, आवासीय अकादमी होलापुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सारनाथ, आश्रम पद्धति विद्यालय एवं राजकीय संत रविदास में आईएएस और पीसीएस परीक्षा को लेकर कोचिंग क्लास चलाने का काम किया जा रहा है, इसमें यूपीएससी/यूपीपीसीएस, नीट एवं जेईई और यूपीटीईटी की कक्षायें संचालित है.

Also Read : इस महीने के अंत तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे

28 जून तक भर सकते हैं आवेदन पत्र

जिला समाज कल्याण अधिकारी जी.आर. प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2024-25 के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिये 28 जून तक आवेदन पत्र दाखिल किये जाएंगे, इसे राजकीय संत रविदास, पूर्व प्रशिक्षण संस्थान बड़ालालपुर एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अम्बेडकर छात्रावास में जमा किया जा सकता हैं. वहीं पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जेईई एवं नीट हेतु कक्षा 11 एवं 12 में पढ़ने वाले उत्तीर्ण नम्बर के साथ पास होने विज्ञान वर्ग के छात्र एवं छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. यूपीएससी/यूपीपीसीएस की परीक्षा करने वाले छात्र जो स्नातक में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं अथवा स्नातक उत्तीर्ण के छात्र/छात्राए पात्र होंगे.

इन डाक्युमेंट की पड़ेगी जरूरत

कोचिंग सेन्टर में पढ़ने के लिये आवेदन पत्र को भरने के अलावा छात्रों को उनके हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र और अंतिम शिक्षण संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र आदि डाक्युमेंट भी अनिवार्य हैं. इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन पत्र को सुबह 10 बजे से सायं 05रू00 बजे तक जमा कर सकते हैं. वहीं आवेदन पत्र के लिये कोई भी भुगतान नहीं करना होगा. 28 जून तक शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र को भरने के बाद अभ्यर्थी अभिलेखों सहित उपरोक्त संस्था में जमा कर सकते हैं. वहीं 28 जून के बाद किसी भी छात्र का आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा. मो. न. 8090998921, 8004014515 पर सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे के बीच संपर्क कर संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More