जालसाज ने महिला को फोन कर खाते से उड़़ा दिये 1.63 लाख रूपये
वाराणसी में जालसाजों ने महिला को फोन कर उसके दो बैंक खातों से एक लाख 63 हजार रूपये उड़ा दिये. इस मामले में भुक्तभागी महिला के पति ने चितईपुर थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। बाद में उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद चितईपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि सर्विलांस टीम के जरिए वह जालसाज की तलाश कर रही हैं.
Also Read : पति ने खेत में फावड़े से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा
बैंक अधिकारी बनकर जालसाज ने किया था फोन
जानकारी के अनुसार करौंदी के आकाशदीप सिंह ने पिछले दिनों थाने में तहरीर दी. बताया कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर अनजान नम्बर से फोन आया. फोन करनेवाले ने अपने को बैंक अधिकारी बताया. इसके बाद उसने पत्नी से बैंक और एटीएम से सम्बंधित गुप्त जानकारियां प्राप्त कर ली. फिर आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के उनके दो खातों से एक लाख 63 हजार रूपये निकाल लिये. खास बात यह है कि जब पति को घटना की जानकारी हुई तो उसने चितईपुर थाने को सूचित किया. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट तक नही दर्ज की. तब आकाशदीप ने पुलिस उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई. आला अधिकारियों की शिकायत पर चितईपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की.