बीएचयू में नौकरी के नाम पर जालसाज ने 22 लाख का लगाया चूना
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक जालसाज ने महिला को 22 लाख रुपए का चूना लगा दिया. भुक्तभोगी महिला ने लंका थाने में तहरीर दी है. इस मामले में महिला के साथ उनके रिश्तेदार भी जालसाजी के शिकार हुए हैं. पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है.
शिवराज नगर कालोनी (लंका) की आरती सिंह के पति सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत हैं. इनके मकान की दूसरी मंजिल पर एक युवक किराये पर रहता था. वह अपने को बीएचयू का पूर्व छात्र और सर सुंदरलाल अस्पताल में चर्म रोग विभाग के एक प्रोफेसर का रिश्तेदार बताता था.
Also Read : दो हत्यारोपितों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
मायाजाल ऐस फैलाया कि सभी झांसे में आ गए.
वह खुद को बीएचयू का कर्मचारी बताने के साथ कहता रहा कि उसकी और उसके मामा की बीएचयू के अधिकारियों में मजबूत पैठ है. आरती सिंह के अनुसार उस युवक ने उन्हें और उनके रिश्तेदारों को बताया कि उसके मामा ने बीएचयू में कई लोगों की नौकरियां लगवाई हैं. मायाजाल ऐसा फैलाया कि युवक के झांसे में आई आरती सिंह ने अपना और अपने 11 परिचितों की नौकरी लगवाने के लिए उसे 22 लाख रूपये दे दिये. इसके बाद युवक ने उन्हें और उनके रिश्तेदारों. परिचितों को इन्टरव्यू की लिस्ट दिखाई.
पति ने कराई कागजातों की जांच तो खुला मामला
लिस्ट में उन लोगों का नाम था. उसने यह भी बताया कि इंटरव्यू हो जाने पर दिसम्बर के बाद सबको नौकरी मिल जाएगी. इस दौरान महिला के पति को संदेह हुआ तो उन्होंने इंटरव्यू लिस्ट और अन्य कागजातों की जांच कराई. सभी फर्जी निकले. इससे पहले वह कमरा छोड़ भाग निकला. इसके बाद सबका माथा घूम गया. तब जाकर महिला ने थाने में तहरीर दी. पुलिस जालसाज के परिचितों और मोबाइल फोन के जरिए उसतक पहुंचने का प्रयास कर रही है.