मोटर कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर 72 लाख की ठगी का राजफाश, चार साइबर ठग गिरफ्तार

KIA Motors की एजेंसी दिलाने के नाम पर 72 लाख रुपये की साइबर ठगी.

0

वाराणसी – KIA Motors की एजेंसी दिलाने के नाम पर 72 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने राजफाश किया है. इस संबंध में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने पटना, बिहार से गिरोह के सरगना सहित चार अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोबाइल, नकदी और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. ये अपराधी बेहद शातिर और तकनीकी रूप से दक्ष हैं, जो फर्जी सिम कार्ड और म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपाते थे.

कंपनी की फर्जी वेबसाइट से फंसाया जाल में

वाराणसी के भेलूपुर निवासी पीडित तेजस्वी शुक्ला ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी थी कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने KIA Motors के नाम से फर्जी वेबसाइट और ईमेल बनाकर एजेंसी दिलाने के नाम पर उनसे 72 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने फर्जी रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी और GST फीस के नाम पर पैसा वसूला और नकली इनवॉइस जारी कर दिया. मामले की जांच करते हुए साइबर क्राइम थाना वाराणसी ने धारा 417, 420 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की.

Gwalior Cyber crime: साइकोलाजिकल अरेस्ट.. टारगेट पर पढ़े-लिखे लोग - Gwalior  Cyber crime Psychological arrest Educated people on target

ऐसे रची ठगी की साजिश

गैंग के सदस्यों ने साजिश के तहत KIA Motors के नाम की फर्जी वेबसाइट और ईमेल बनाई. वे फर्जी प्रतिनिधि बनकर एजेंसी दिलाने के झांसे में पीड़ितों को फंसाते थे. इनलिस्टमेंट लेटर और इंटेंट लेटर जैसे फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी की साजिश को अंजाम दिया गया. आरोपितों ने विभिन्न बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कराई और नकली लेटर हेड पर इनवॉइस भेजकर लोगों को धोखा दिया.

साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश: लाखों की ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय  साइबर ठग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे ठगी - Haribhoomi

Also Read- पतंग लूटने में करंट की चपेट में आए दो बच्चे, एक की मौत

इस तरह चढे पुलिस के हत्थे

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त अपराध प्रमोद कुमार की निगरानी में साइबर क्राइम थाना वाराणसी की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और ओपन सोर्स इंटेलिजेंस टूल्स की मदद से अपराधियों की लोकेशन ट्रेस की. अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. और सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार के नेतृत्व में एसआई संजीव कन्नौजिया की टीम ने पटना से चारों साइबर अपराधियों को दबोचा.

Also Read-रंगों से उकेरा- कैसी हो अपने शहर की परिवहन व्यवस्था

गिरफ्तार आरोपी साइबर अपराध की हर तकनीक में माहिर हैं. ये लोग फर्जी सिम कार्ड और म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस की पकड़ में न आएं. वेबसाइट और ईमेल से लीड प्राप्त करना, पीड़ितों को कॉल कर झांसा देना, फर्जी बैंक खातों का संचालन करना और एटीएम से रकम निकालना जैसे काम योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिए जाते थे. ठगी के पैसे को आपस में बांटने के बाद ये गैंग आसानी से फरार हो जाता था.

इनकी हुई गिरफ्तारी

इस मामले में नालंदा बिहार के रंजन कुमार, सत्येंद्र कुमार, प्रियरंजन कुमार और दिल्ली के रमेश सिंह भुटोला को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, नकद रकम और अन्य आपराधिक सामग्रियां जब्त की हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से कई और ठगी के मामलों का भी खुलासा हो सकता है. यह गैंग काफी समय से सक्रिय था और कई राज्यों में साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था. अधिकारियों ने पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More