सरकारी आवास से बाहर निकाला जाएगा फ्रैंक हुज़ूर
समाजवादी रूझान वाली पत्रिका सोशलिस्ट फैक्टर के संपादक फ्रैंक हुजूर की गुंडई का खात्मा होगा। ज़बरन B-5 दिलकुशा कालोनी में जमें हुए फ्रैंक हुज़ूर को आज सरकारी आवास से बाहर निकाला जाएगा।
राज्य सम्पत्ति विभाग पुलिस की मदद से कार्यवाही करेगा। सीओ (सर्किल ऑफिसर) कैंट के सुपरविजन में आवास खाली होगा।
दरअसल B-5 दिलकुशा कालोनी इस समय बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा को आवंटित किया गया है लेकिन सरकार का अंग होते हुए भी प्रीति वर्मा अपने मकान पर कब्जा पाने के लिए भटक रहीं हैं।
राज्य सम्पत्ति विभाग से तीन नोटिस जाने के बाद भी वह आवास खाली नहीं कर रहे थे।
दरअसल फ्रैंक हुज़ूर बिहार के रहने वाले हैं। ये ख़ुद को अखिलेश का रिश्तेदार भी बताते हैं। ये बिहार के रहने वाले यादव वंश के व्यक्ति हैं।
उत्तर प्रदेश में आकर इन्होंने आकर्षक नाम फ्रैंक हुज़ूर धारण कर लिया था तबसे यह इसी नाम से जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: अखिलेश के करीबी फ्रैंक हुजूर की गुंडई, खाली नहीं कर रहा सरकारी आवास
यह भी पढ़ें: IPS की वर्दी में देख सिपाही पिता की आंखों से छलक पड़े खुशी के आंसू
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)