अमीने गोइरी के शानदार प्रदर्शन के दम पर फ्रांस ने रविवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले गए अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप-ई के पहले मैच में न्यू कैलेडोनिया को 7-1 से मात दी। न्यू कैलेडोनिया ने पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और अपने पहले ही मैच में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।
इसकी बदौलत फ्रांस ने 1-0 से बढ़त बना ली
इस मैच में न्यू कैलेडोनिया को अपनी गलतियों के कारण भी हार का सामना करना पड़ा। मैच की शुरुआत में ही टीम ने सबसे बड़ी गलती की और फ्रांस का खाता खोल दिया। टीम के डिफेंडर बर्नार्ड आईवा ने अपने ही पाले में गोल करने की गलती की और इसका फायदा फ्रांस को हुआ। इसकी बदौलत फ्रांस ने 1-0 से बढ़त बना ली।
also read : मप्र में धूमधाम से मना करवा चौथ
गोल दागे और 5-0 की मजबूत बढ़त कायम कर ली
इसके बाद पहले हाफ में फ्रांस ने चार गोल दागे और 5-0 की मजबूत बढ़त कायम कर ली। फ्रांस के लिए ये चार गोल गोइरी (19वें और 33वें मिनट), क्लॉडियो गोमेस (30वें मिनट) और मेक्सेन्से काकेरेट (40वें मिनट) ने किए। पहले हाफ की समाप्ति से तीन मिनट पहले न्यू कैलेडोनिया के खिलाड़ी वानेसे ने 43वें मिनट में अपने ही पाले में गोल कर फ्रांस के खाते में एक और गोल जोड़ दिया।
फ्रांस को न्यू कैलेडोनिया के खिलाफ 7-1 से जीत दिलाई
न्यू कैलेडोनिया की ओर से पहले हाफ में की गई दो गलतियों के कारण फ्रांस ने 6-0 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच संघर्ष देखा गया। 90वें मिनट में सिडरी वा़डेनगेस ने गोल कर न्यू कैलेडोनिया का खाता खोला, लेकिन टीम जीत से कोसों दूर थी। अतिरिक्त समय में विल्सन इसिडोर (91वें मिनट) ने गोल कर फ्रांस को न्यू कैलेडोनिया के खिलाफ 7-1 से जीत दिलाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)