mastermind महिला समेत प्रतापगढ़ के चार लुटेरे गिरफ्तार

बड़ागांव थाना क्षेत्र के देवनाथपुर में घर में घुसकर लूटे गये थे लाखों के आभूषण व नकदी

0

वाराणसी के बड़ागांव थाने की पुलिस ने पिछले दिनों देवनाथपुर में घर में घुसकर लूट के मामले की मास्टरमाइंड एक महिला समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. चारो प्रतापगढ़ के रहनेवाले हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट के सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. इस घटना में लूट की मास्टरमाइंड निर्मला सिंह के बेटे जितेंद्र सिंह समेत दो और लोग शामिल रहे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Also Read : नही रहे BANARAS के मशहूर कवि हरिराम द्विवेदी ‘हरि भैया‘

डीसीपी गोमती जोन ने सोमवार को थाने में लुटेरों को मीडिया के सामने पेश कर घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये तीन लुटेरे प्रतापगढ़ जिले के कंधई और एक आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र का है. इनमें दरछुट गांव के विनय सिंह, नरायनपुर के अजीत सिंह, अमरगढ़ के तपस्वी सोनी और नारयनपुर की निर्मला सिंह है। इन चारों ने 28 दिसम्बर की रात हरहुआ क्षेत्र के देवनाथपुर गांव के सीवान में स्थित एक मकान में घुसकर वृद्ध दम्पती व उनके पौत्र को असलहे से आतंकित कर आभूषण, मोबाइल और रूपये लूट लिये थे. सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोईराजपुर रिंग रोड फेज दो के पास लूट के इरादे से चारो लुटेरे मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

महिला ने अपने ही रिश्तेदार के घर करवाई लूट

पूछताछ में विनय, अजीत और तपस्वी सोनी ने बताया कि उनके साथ लूट में जितेंद्र सिंह व अनूप सरोज भी थे. हम सभी ने निर्मला सिंह के कहने पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. निर्मला ने हमलोगों को बताया था कि मेरे दूर के रिश्तेदार देवनाथपुर में रहते हैं. उनके पास काफी सोने-चांदी के आभूषण हैं. गृहस्वामी काफी वृद्ध है और अपने नाबालिग पौत्र के साथ रहते हैं. इसके बाद हमलोग पहुंचे. उनके पौत्र नैतिक को आवाज देकर बुलाया और कहाकि तुम्हारी भैंस खुल गई है. नैतिक जैसे ही बाहर आया हमलोग घर में घुस गये. पौत्र और वृद्ध दम्पती को असलहा दिखाकर जान से धमकी देकर एक जगह बैठा दिया. इसके बाद लूटपाट कर माल ले भागे. हमलोग चोरी के गहने तपस्वी सोनी को बेचने वाले थे. पुलिस घटना में शामिल दो और लुटेरों जितेंद्र सिंह और अनूप सरोज की तलाश कर रही है। जितेंद्र सिंह लूट की मास्टरमाइंड निर्मला सिंह का बेटा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More