चार शख्सियतों को मरणोंपरांत भारत रत्न से किया गया सम्मानित

0

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में चार शख्सियतों को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया. इसमें देश के दो पूर्व प्रधानमंत्री, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन शामिल हैं.

आडवाणी को कल दिया जाएगा भारत रत्न…

बता दें कि भाजपा नेता लालकृष्ण अडवाणी को कल भारत रत्न दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि अडवाणी का स्वास्थ्य सही नहीं होने के चलते वह समारोह में नहीं आ सके थे. बताया जा रहा है कि कल राष्ट्रपति मुर्मू अडवाणी के घर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करेंगीं. इस मौके पर आडवाणी के घर PM मोदी, गृह मंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत कई नेता मौजूद रहेंगें.

परिजनों ने हासिल किया सम्मान …

राष्ट्रपति भवन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में चारों शख्सियतों के परिजनों ने यह सम्मान प्राप्त किया. नरसिम्हा राव के बेटे पीवी प्रभाकर राव, चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी, कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर और एमएस स्वामीनाथन की बेटी नित्या राव ने राष्ट्रपति से यह सम्मान प्राप्त किया.

अब तक 50 से अधिक लोगों को भारत रत्न…

आज़ादी के बाद से अब तक देश में कुल 53 लोगों को देश के सर्वोच्च्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. वर्ष 2024 में केंद्र की सरकार ने 5 लोगों को भारत रत्न देने के एलान किया था. 2014 में सत्ता में आने के बाद मदन मोहन मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को यह सम्मान मिल चुका है.

PM मोदी ने किया था पोस्ट-

गौरतलब है कि कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X ” पर ट्वीट किया था कि यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. एक प्रतिष्ठित विद्वान और राजनेता के रूप में नरसिम्हा राव गारू ने विभिन्न क्षमताओं में बड़े पैमाने पर भारत की सेवा की.’

उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई वर्षों तक सांसद तथा विधानसभा के सदस्य के रूप में किए गए कार्यों के लिए सम्मा न रूप से याद किया जाता है. उनका दूरदर्शी नेतृत्व देश को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने और देश की समृद्धि तथा विकास की एक ठोस नींव रखने में सहायक था.’

चौधरी चरण सिंह को सम्मान देने की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ”यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था.” चौधरी चरण के पोते जयंत चौधरी ने यह सम्मान प्राप्त किया.

पीएम ने कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की भी घोषणा की थी. उन्होंने लिखा था, ‘यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार हमारे देश में कृषि और किसानों के कल्याण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एम.एस. स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है. उन्होंने भारत को आत्म-सम्मान हासिल करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चुनौतीपूर्ण समय के दौरान कृषि पर निर्भरता और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More