पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, मेजर समेत चार जवान शहीद

LOC

जम्मू कश्मीर में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद रविवार देर रात पिंगलान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए हैं। एक जवान घायल भी बताया जा रहा है। वहीं इस मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हुई है। शहीद जवान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के थे।

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलान इलाके में देर रात से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। इस पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। मुठभेड़ अब भी जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए, एक जवान घायल है और एक अन्य आम नागरिक की भी जान चली गयी।

ये भी पढ़ें: शहीद हुए बेटों की कुर्बानी बदला लेकर जल्द से जल्द जवाब देना चाहिए : जयंत चौधरी

पुलवामा आतंकी हमले में 42 जवान शहीद

गौरतलब है कि पुलवामा के लेथपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद सुरक्षा बलों की ओर से सर्चा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस हमले के बाद पुलवामा के आसपास के करीब 15 गांवों को घेकर कासो (सर्च ऑपरेशन) चलाया गया था। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।

ये भी पढ़ें: कहीं एक और सर्जिकल स्ट्राइक न हो इसलिए डरा पाकिस्तान, उठाया ये कदम

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)