नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये ऐंठा, एफआइआर दर्ज
सिंधोरा के युवक ने मिर्जापुर के मदरसा प्रबंधन व अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
मिर्जापुर के मदरसे में नौकरी देने के नाम पर प्रबंधन ने साढ़े चार लाख रूपये वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र के एक युवक से ले लिए. मजेदार बता यह रही कि एक साल तक युवक से नौकरी भी कराई गई। बाद ममें उसे निकाल दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपित दंपती समेत तीन नामजद व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
also read : फरारइनामी बदमाश की तलाश ठंडे बस्ते में..
पैसे मांगने पर मारपीट कर भगाया
मरूई गांव के मनोज सिंह ने पुलिस को बताया कि मिर्जापुर के मदरसा ख्वाजा मेइनुद्दीन चिश्ती में नौकरी दिलवाने के नाम पर मदरसा प्रबंधन के लोगों ने उससे साढ़े चार लाख रूपये ले लिये. बाद में उन्होंने उसे ज्वाइनिंग लेटर भी दिया. नौकरी भी कराई और एक साल के बाद नौकरी से निकाल दिया. जब मनोज ने प्रबंधन से अपने रूपये मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई और मारपीट कर भगा दिया गया. इस मामले मनोज ने अपर पुलिस आयुक्त से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस अधिकारी के आदेश पर पुलिस ने मिर्जापुर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती निसवा पुरानी अजहीं की जुलेखा खान उसके पति जावेद खान और डा. शिवाजी समेत चार अज्ञात के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.