यूपी के पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा बने मुख्य सूचना आयुक्त
यूपी के ये वरिष्ठ पत्रकार बने सूचना आयुक्त
गुरूवार को यूपी के सूचना आयुक्तों की लिस्ट जारी की गयी है. जिसमें यूपी के पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके अलावा इस सूची में 10 अन्य लोगों को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के दो वरिष्ठ पत्रकारों का नाम भी शामिल किया गया है. यह अधिसूचना सरकार ने अभी जारी की है. इसके साथ ही सूचना आयुक्तों की लिस्ट में शामिल 10 नाम इस प्रकार है सुधीर कुमार सिंह, मो. नदीम, गिरजेश कुमार चौधरी, डॉ. दिलीप कुमार अग्निहोत्री, पत्रकार पदम नारायण द्विवेदी, स्वतंत्र प्रकाश, राजेंद्र सिंह, शकुंतला गौतम, राकेश कुमार, पत्रकार वीरेंद्र प्रताप सिंह को सूचना आयुक्त बनाया गया है. देखें सूचना आयुक्तों की लिस्ट ….
कौन है पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा ?
योगी सरकार द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा उर्फ आरके विश्वकर्मा है. आपको बता दें कि, राजकुमार विश्वकर्मा आईपीएस पद से सेवानिवृत्त है, वे 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके है. इसके बाद डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद आरके विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था.
Also Read: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को पीछे छोड़ आगे निकला वेब मीडिया, कैसे…?
दो वरिष्ठ पत्रकारों को बनाया गया सूचना आयुक्त
वही योगी सरकार द्वारा 10 अन्य सूचना आयुक्तों की लिस्ट में यूपी के दो वरिष्ठ पत्रकारो के नाम को भी शामिल किया गया है, उन पत्रकारों के नाम पदम नारायण द्विवेदी और वीरेंद्र प्रताप सिंह है. ये दोनों ही पत्रकार मीडिया जगत के नामचीन चेहरों में से एक है, वही वीरेंद्र प्रताप सिंह यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्य भी है.