उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उन्हें आज दोपहर करीब दो बजे कौशांबी के यशोदा अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वरिष्ठ डॉक्टरों ने सभी टेस्ट रिपोर्ट ठीक आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का निर्णय लिया।वहीं डॉक्टरों ने गुलाब के फूल बरसाकर कल्याण सिंह विदाई दी। इसके साथ ही अस्पताल ने उन्हें एक तलवार भी भेंट की।
लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में कराया गया था भर्ती
बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री 16 सितंबर को लखनऊ के SGPGI से कौशांबी के अस्पताल में रेफर हुए थे। कल्याण सिंह लखनऊ के मॉल एवेन्यू में रहते हैं। सितंबर माह में उन्हें कई दिनों तक बुखार की शिकायत थी। डॉक्टरों द्वारा कोविड-19 जांच करने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें लखनऊ के ही संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहां तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें 16 सितंबर की शाम करीब छह बजे एरोम्ड इंटरनेशनल रेस्क्यू सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की एयर एंबुलेंस से हिंडन एयरपोर्ट लाने के बाद कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कल्याण सिंह के ह्रदय की हो चुकी है बायपास सर्जरी
हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि कल्याण सिंह कोरोना के साथ अन्य कई जटिल बीमारियों मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पार्किंसन डिजीज, किडनी रोग एवं ह्रदय रोग से भी ग्रस्त थे, उनकी ह्रदय की बायपास सर्जरी भी हो चुकी है। श्री कल्याण सिंह का नियुक्त चिकिसकों के पैनल द्वारा हॉस्पिटल में 26 दिनों के गहन निगरानी एवं उपचार एंटी वाइरल ड्रग थिरैपी,चेस्ट फिजियोथेरेपी एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से किया गया जिसके परिणाम स्वरुप वे अब स्वस्थ हैं तथा उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन भी अब ठीक है ।
डायटीशियन उनकी कोविड डाइट एवं काढ़े का विशेष रूप से ध्यान रखती थीं। डॉ अग्रवाल ने बताया कि अब उन्हें सात दिन के बाद फॉलो अप कंसल्टेशन के लिए बुलाया गया है ।
उधर कल्याण सिंह की कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज की खबर फैलते ही स्थानीय विधायक एवं भाजपा के अन्य नेता उनसे मिलने आये और उन्हें बधाई भी दी।
यह भी पढ़ें: Bihar Election : न दिखेगा लालू यादव का अंदाज, न सुनाई देगी रामविलास की सधी आवाज
यह भी पढ़ें: Bihar Election : RJD ने जारी की दूसरे चरण में 32 उम्मीदवारों की सूची, लिस्ट में लालू के बेटे का नाम शामिल
यह भी पढ़ें: महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी हुए सख्त, सूबे में नवरात्र से चलाया जाएगा विशेष अभियान