मुलायम सिंह के निधन पर प्रेम प्रकाश सिंह बोले- वे हमेशा पक्ष-विपक्ष का सम्मान करते थे
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया है. मुलायम सिंह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 08:16 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. यूपी के पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.
ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा
‘माननीय नेता जी एक समाजवादी नेता थे. मैंने उनके साथ काम किया है. वे हमेशा पक्ष और विपक्ष दोनों का सम्मान करते थे. साथ ही प्रदेश के किसानों व गरीबों के लिए हर संभव मदद करते थे. आज देश की राजनीति में एक ऐसे नेता का निधन हुआ है, जिसकी कमी लोगों को हमेशा रहेगी. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.’
बता दें मुलायम सिंह के निधन पर यूपी में 3 दिन और बिहार में 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही उनका पैतृक गांव सैफई शोक में डूब गया. घर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और सपा समर्थक पहुंचने लगे हैं. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके सैफई आवास पर रखा जाएगा. मंगलवार (11 अक्टूबर) की दोपहर 03:00 बजे सैफई पंडाल में अंतिम संस्कार कराया जाएगा.
Also Read: मुलायम सिंह यादव का निधन, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित
Also Read: मुलायम सिंह यादव निधन: जानें छात्र राजनीति से सीएम पद तक पूरा सियासी सफर
Also Read: मुलायम सिंह यादव निधन: कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार, भावुक हुए शिवपाल
Also Read: मुलायम सिंह के निधन पर मायावती ने जताया दु:ख, कभी रहे एक दूसरे के धुर विरोधी