पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, हामिद अंसारी और मनोहर जोशी ने घर से किया मतदान

दिल्ली के 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग वर्ग के 5,472 मतदाताओं ने किया मतदान

0

चुनाव में मतदाताओं के बीच जागरुकता फैलाने और वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिये दिल्ली में चुनाव आयोग ने 85 साल से अधिक की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए घर से मतदान की व्यवस्था शुरू की है. इसी के तहत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने नई दिल्ली लोकसभा सीट के लिए अपने घर से मतदान किया. वहीं पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी और मुरली मनोहर जोशी ने भी वोट डाला. बता दें दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग 6वें चरण में 25 मई को होनी है.

Also Read : बनारस में बगैर सूचना जबर्दस्त बिजली कटौती, जनता परेशान

कुल 5,472 मतदाताओं ने डाला वोट

दिल्ली की बात करें तो अबतक 5,472 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाला है. इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के लोग और दिव्यांगजन शामिल हैं. इस प्रक्रिया के लिये लोकसभा चुनावों के लिए घर पर मतदान की सुविधा का लाभ उठाने के लिए फॉर्म 12डी भरा था. दिल्ली चुनाव आयोग के सीईओ ने उन मतदाताओं के लिए भी तैयारी की है जो घर पर मतदान करना चाह रहे हैं.

मछलीशहर के हिस्सों में भी शुरु हुई पहल

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी से सटे मछली शहर के अंतर्गत विधानसभा 384 पिंडरा में भी निर्वाचन अधिकारियों द्वारा वोटिंग कराई गई है. 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं को 5 भिन्न-भिन्न पोलिंग पार्टी द्वारा कुल 58 मतदाताओं को घर-घर जा कर मतदान कराया गया. जिसमें 52 मतदाताओं के द्वारा डाक मत पत्र द्वारा मतदान किया गया. 6 मतदाताओं में से 5 की मौत और 1 गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उनका वोट नहीं डाला जा सका. बता दें कि 52 मतदाताओं में 23 पुरुष और 29 महिला मतदाता रहीं.

गोपनियता का दिया जाता है पूरा ध्यान

घर से मतदान करने की प्रक्रिया के तहत मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की एक टीम शामिल है जो मतदान के दौरान अत्यधिक गोपनीयता और अखंडता बनाए रखती है. निर्वाचन आयोग (ईसीआई) एक निष्पक्ष लोकतंत्र सुनिश्चित करने का भरोसा देता है जहां शारीरिक सीमाओं या उम्र की परवाह किए बिना हर नागरिक की आवाज मायने रखती है. वहीं मतदाताओं को अग्रिम बीएलओ दौरे और निर्धारित घरेलू मतदान की तारीख की जानकारी एसएमएस के माध्यम से पहले ही पहुंची जाती है. पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए हर चीज की वीडियोग्राफी भी की जाती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More