कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और असम के सिलचर से पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को खत लिखकर इसकी जानकारी दी। साथ ही अपना ट्विटर बायो भी बदलकर कांग्रेस की ‘पूर्व सदस्य’ कर दिया।
हालांकि सुष्मिता ने पार्टी क्यो छोड़ी इसके पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो सकती हैं।
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता ने कहा है कि वह लोगों की सेवा का नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं। बता दें कि सुष्मिता देव पिछले करीब 3 दशकों से कांग्रेस से जुड़ी हुई थी।
सुष्मिता, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व में भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके संतोष मोहन देव की बेटी हैं। उनकी मां बिथिका देव भी विधायक रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में शामिल
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को लेकर भाजपा और कांग्रेस में बढ़ी तकरार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]