पूर्व विधायक उदयभान उर्फ डाक्टर को दस साल की सजा
वर्ष 2015 में वाराणसी के शिवपुर थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट अवनीश गौतम की अदालत ने औराई (भदोही) के बाहुबली और पूर्व विधायक उदयभान सिंह उर्फ डाक्टर को दोषी पाते हुए दस वर्ष का कारावास और एक लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है.
Also Read : मां की लाश के साथ करीब एक साल से रह रही थीं दो बेटियां
औराई का विधायक था उदयभान
चार अप्रैल 1999 में देवीशंकर दुबे, सूर्यनारायण शुक्ल उर्फ वकील और शेषमणि दूबे की हत्या हुई थी. इस मामले में उदयभान सिंह उर्फ डाक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद उदयभान सिंह फरार हो गया था. इसके बाद वर्ष 2001 में उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. वर्ष 2002 में वह बसपा के टिकट पर जेल से चुनाव लड़ा और जीत गया. फिर वर्ष 2004 में जिला जज की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
तिहरे हत्याकांड से फैली थी सनसनी
सजा सुनाये जाने के बाद उसकी विधानसभा की सदस्यता चली गई. गौरतलब है कि वर्ष 1999 में गोपीगंज-मिर्जापुर तिराहे पर तिहरे हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा उदयभान सिंह यूपी का पहला ऐसा विधायक था जिसकी सदस्यता समाप्त हुई थी. अदालत में अभियोजन का पक्ष एडीजीसी विनय कुमार सिंह ने रखा। बता दें कि उदयभान सिंह उर्फ डाक्टर की तत्कालीन सत्ता में धमक दी. जरायम की दुनिया के माफियाओं से उसके गहरे सम्बंध थे और उसके खिलाफ भदोही और वाराणसी के थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं.