ललित मोदी ने बीसीसीआई को लताड़ा, कहा मेरे नाम से डरते हैं
आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने आज बीसीसीआई की कड़ी आलोचना की क्योंकि देश में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने राजस्थान क्रिकेट संघ का निलंबन इस शर्त पर हटाया कि मोदी को इसके कामकाज से दूर रखा जाएगा। मोदी ने इस अगस्त में राजस्थान के नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
भारत में जो मेरी देन है उस पर जी रहे हैं मसखरे
मोदी ने तीन पेज के पेज के पत्र में राजस्थान क्रिकेट की बेहतरी के लिए प्रयासों पर जोर दिया था और कहा था, “मुझे लगता है कि समय आ गया है कि मैं ‘बेटन’ अगली पीढ़ी की ओर बढ़ा दूं। आरसीए को 2014 में मोदी के राज्य संघ के चुनावों में जीतने पर निलंबित कर दिया गया था। मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘वाह. गजब है। सात साल से भारत में नहीं हूं। लेकिन @बीसीसीआई @आईपीएल के धूर्त अब भी मेरे नाम से डरते हैं। भारत में जो मेरी देन है उस पर जी रहे हैं मसखरे।
also read : स्नैक्स में भी मोदी लहर…यहां खूब बिकता है मोदी नमकीन
इन जोकरों को शुभकामनाएं जिन्होंने अपनी जिदंगी में एक दिन भी काम नहीं किया और दूसरों पर ही निर्भर रहे। गौरतलब है कि मोदी के इस्तीफे के बाद राजस्थान राज्य क्रिकेट एसो को उम्मीद थी कि बीसीसीआई की ओर से राज्य इकाई पर लगा प्रतिबंध हटा लिया जाएगा और क्रिकेट के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड उसे हासिल हो जाएगा।
दिग्गज सीपी जोशी से हार का सामना करना पड़ा था
प्रतिबंध तो औपचारिक रूप से हटा लिया है देखना यह है किआईपीएल या अंतरराष्ट्रीय मैच राजस्थान में कब शुरू होते हैं। 50 साल के ललित मोदी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। सजा और सुनवाई से बचने के लिए वह इन दिनों ब्रिटेन में रह रहे हैं। पिछले तीन सालों में राजस्थान ने एक भी इंडियन प्रीमियर लीग या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी नहीं की है। ललित मोदी के 22 वर्षीय बेटे रुचिर को इसी वर्ष जून में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बहुचर्चित चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज सीपी जोशी से हार का सामना करना पड़ा था।
(साभार- जी न्यूज)