पूर्व भारतीय कप्तान की पत्नी ने वापस किए अवार्ड
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान स्वर्गीय मोहम्मद शाहिद की पत्नी ने सरकार की वादाखिलाफी से नाराज होकर पति को मिले सभी सम्मान वापस करने की बात कही है।
परवीन ने 20 जुलाई का दिन चुना है
मोहम्मद शाहिद की पत्नी परवीन ने सरकार पर आरोप लगाया है कि पति की मौत के बाद सरकार की ओर से बड़े-बड़े वायदे किए गए थे, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है, जिसके कारण पूरा परिवार काफी निराश है। इसके लिए परवीन ने 20 जुलाई का दिन चुना है।
पीएमओ को पत्र भी लिखा जा चुका है
बताया जाता है कि इसी दिन दो साल पहले मोहम्मद शाहिद का इंतकाल हुआ था। इस संबंध में पीएमओ को पत्र भी लिखा जा चुका है लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं दिया जा सका।
Also Read : राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने पर मायावती ने जय प्रकाश को पद से हटाया
1980 में मास्को में हुए ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के सदस्य रहे मोहम्मद शाहिद को 1981 में अर्जुन पुरस्कार और 1986 में पद्मश्री सम्मान दिया गया था।
दो साल बीतने के बाद भी एक भी वादे पूरे नहीं किए
काफी समय तक बीमार रहने के बाद 20 जुलाई 2016 को मोहम्मद शाहिद का निधन हो गया था। मोहम्मद शाहिद की पत्नी का आरोप है कि जब उनके पति का इंतकाल हो गया था तब सरकार ने उन्हें कई वादे किए गए थे। आज दो साल बीतने के बाद भी एक भी वादे पूरे नहीं किए गए।
इस बात से उनका परिवार काफी निराश है और वह अपने पति को मिले सभी सम्मान सरकार को लौटाना चाहती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)