पूर्व डीजी को नहीं मिला रिटायरमेंट गिफ्ट, शुरू किया ये काम
पूर्व डीजी(DG) होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने रिटायरमेंट से पहले राजनीति में जाने की इच्छा जाहिर करते हुए सीएम योगी को पत्र लिखकर भाजपा में एक पद की मांग की थी। लेकिन जब सीएम योगी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने खुद ही संगठन खड़ा कर दिया।
सूर्य कुमार ने रिश्वत रोको अभियान की शुरुआत की है। रिश्वत रोको अभियान के तहत सूर्य कुमार ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। इस संगठ के जरिए पूर्व डीजी रिश्वतखोरों के खिलाफ मुहिम चलाएंगे। शुक्ला का ये स्टंट कहीं न कहीं फिर से राजनीति में जाने की तरफ इशारा कर रहा है।
राजनीति में जाने के लिए लिखा था पत्र
पूर्व डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने अपने पत्र में लिखा था कि वे मुख्यमंत्री योगी की ईमानदारी, परिश्रम व सेवा भावना के प्रशंसक हैं। वे उनकी इस ऐतिहासिक कार्य में सहयोगी बनना चाहते हैं।
उन्होंने अपने सेवाकाल में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जनता की सेवा की है। रिटायरमेंट के बाद भी वह अपने देश की समस्याओं के निवारण के लिए कार्य करने को इच्छुक हैं।
बीजेपी की विचारधारा में विश्वास
उन्होंने लिखा था कि मुझे आपके संगठन के कार्यों और उसकी विचारधारा में पूर्ण निष्ठा और विश्वास है। मैंने प्रदेश के कई जिलों में पुलिस के विभिन्न पदों पर रहते हुए लोगों की सेवा की है।
इन्हें सक्रिय करके मैं आपके लिए सहयोग का काम करूंगा। मुझे विश्वास है कि आपके लगातार किए जा रहे प्रयासों को और आगे ऊंचाईयां देने में मैं सक्रिय सहयोग कर सकूंगा।
इन पदों में से एक पर नियुक्ति चाहते थे शुक्ला
शुक्ला ने आगे लिखा कि निम्नलिखित पद आपकी सरकार के अधीनस्थ खाली चल रहे हैं। इनमे से किसी भी पद पर नियुक्त कर देने से मैं आपको सहयोग करने की स्थिति में आ जाऊंगा। उन्होंने उपाध्यक्ष योजना आयोग, अध्यक्ष कड़ी ग्रामोद्योग बोर्ड, अध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड और अध्यक्ष यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में से किसी एक में नियुक्ति की इच्छा जाहिर की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)