Bihar के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार की घोषणा
बुधवार को ही है कर्पूरी ठाकुरी की 100वीं जयंती
केंद्र की मोदी सरकार ने ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की है. राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है. कर्पूरी ठाकुर की बुधवार 24 जनवरी को 100वीं जयंती है. उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे. अब उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान ’भारत रत्न’ से नवाजा जाएगा.
Also Read : Varanasi : अपर नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर सात के खिलाफ मुकदमा
कर्पूरी ठाकुर पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे. वह यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले बिहार के तीसरे व्यक्ति होंगे. इससे पहले प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को इस सम्मान से नावजा गया था. वैसे तो आम तौर पर केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों और कभी-कभी भारत रत्न देने की घोषणाएं करती हैं. लेकिन इससे इस बार गणतंत्र दिवस से दो दिन इसका एलान किया गया. यह सम्मान उन्हें 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या पर देने की घोषणा हुई है.
कर्पूरी ठाकुर के बेटे ने जताया आभार, पीएम ने किया ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने कहा कि मैं सरकार को यह फैसला लेने के लिए बिहार के 15 करोड़ लोगों की ओर से धन्यवाद देता हूं. उधर, पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. वह उनकी जन्मशती से पूर्व. दलितों के उत्थान के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता और उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक ताने-बाने पर अमिट छाप छोड़ी है. यह पुरस्कार न केवल उनके उल्लेखनीय योगदान का सम्मान है, बल्कि हमें अधिक न्यायसंगत समाज बनाने के उनके मिशन को जारी रखने के लिए भी प्रेरित करता है.