बीजेपी के हुए कपिल मिश्रा, केजरीवाल सरकार में थे मंत्री
आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा। शनिवार को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, सतीश उपाध्याय और विजय गोयल की मौजूदगी में कपिल ने बीजेपी की सदस्यता ली।
कपिल मिश्रा के साथ-साथ AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रिचा पांडे भी बीजेपी में शामिल हुईं। बीजेपी में शामिल होने के बाद कपिल ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने कहा, ‘केजरीवाल जी को किसी डाकू से कम मत समझना। गुप्ता टेंट हाउस से ही उनकी 70 सीटों आ सकती हैं। दिल्ली की जनता नहीं देगी। उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में मोदी जी के लिए अभियान चलाया था। हां यह बात सही है और मुझे इस बात का गर्व है।’
केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने कहा, ‘केजरीवाल भ्रष्ट सरकार से लड़ने आए थे। अन्ना जी के साथ थे तो उनके उसूल अलग थे। अब चिदंबरम और सिब्बल दिल्ली सरकार के वकील है। इन्होंने पूरा यू-टर्न ले लिया है। डीटसी कर्मचारियों से मिलिए, ऑटो वालों की हालत देखिए। छल कपट करने से कभी नहीं चूकते ये लोग।’
आगे कहा, ‘बहुत भावुक पल है मेरे लिए। मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं ताकि भारत माता की जय कह सकूं। दिल्ली को विकास की दिशा में चलाने की जरूरत है।’
कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के साथ तल्खी को लेकर कई बार चर्चा में आ चुकें हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कई बार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की।
यह भी पढ़ें: दिल्ली : 200 यूनिट तक बिजली हुई मुफ्त
यह भी पढ़ें: अपनी सैलरी से श्मशान घाटों की हालत सुधारेंगे गौतम गंभीर