बीएचयू में रैगिंग के खिलाफ कमेटी का गठन, प्रो. रॉयना सिंह अध्यक्ष
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति ने मुख्य परिसर और बीएचयू दक्षिणी परिसर के लिए एंटी रैगिंग निगरानी प्रकोष्ठ और एक विशेष एंटी रैगिंग टीम का गठन किया गया है. कुलपति ने मुख्य परिसर के लिए एंटी रैगिंग निगरानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में एनाटॉमी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर रॉयना सिंह को नियुक्त किया है. इसके अलावा, विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों को भी शामिल किया गया है.
Also Read : NEET और UGC-NET परिक्षाओं में गड़बड़ी के खिलाफ एबीवीपी के छात्रों ने किया प्रदर्शन
यह भी रहेंगे सदस्य
मुख्य परिसर के लिए गठित एंटी रैगिंग निगरानी प्रकोष्ठ के सदस्य के रूप में आयुर्वेद विभाग के प्रोफेसर टी.डी. सिंह होंगे. प्रोफेसर सुनीता दक्षिणी परिसर के लिए एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ की निगरानी अधिकारी होंगी. दक्षिणी परिसर के लिए गठित एंटी रैगिंग निगरानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित राज गुप्ता होंगे. इस प्रकोष्ठ में छह सदस्य होंगे, जिसमें डॉ. संजय कुमार राय दक्षिणी परिसर के लिए एंटी रैगिंग निगरानी प्रकोष्ठ के संयोजक होंगे. डॉ. अर्चना महापात्रा और डॉ. कौस्तुभ चतुर्वेदी को सदस्य नियुक्त किया गया है और डॉ. कौस्तुभ चतुर्वेदी को सचिव भी नियुक्त किया गया है.
विश्वविद्यालय में रैगिंग कम करना होगा लक्ष्य
बता दें कि कमेटी का गठन बीएचयू एवं बरकछा में रैगिंग को कम करना लक्ष्य होगा, जिससे नए छात्र बिना डर के माहौल में पढ़ाई कर सके. रैगिंग की रोकथाम के लिये विश्वविद्यालय के अलावा छात्रावास में भी विशेष निगरानी रखी जाएगी.
24 को जारी होगी बीएचयू में पीजी प्रवेश की दूसरी सूची
काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए शेड्यूल को तैयार कर लिया है. बता दे कि दूसरी सूची 24 जून को जारी कर दी जाएगी. इसी दिन समर्थ पोर्टल के डैशबोर्ड पर सीट लोकेट कर दी जाएगी, वहीं 27 तक अभ्यर्थियों की सीट तय कर दी जाएगी. इसके लिए अगले दिन छात्र-छात्राओं को दस्तावेज चमक करने होंगे जिसकी जांच सुपरवाइजर के द्वारा होगी 30 जून को मध्य रात्रि तक फीस जमा करने का समय सीमा तय कर दिया गया है.