विवेक तिवारी शूटआउट : SIT ने कराया घटनाक्रम का रिक्रिएशन
विवेक तिवारी शूटआउट कांड की तह तक पहुंचने के लिए आईजी सुजीत पाण्डेय और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर घटना को रिक्रिएट कर रही है। एसआईटी की टीम मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी को लेकर मौके पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही एसआईटी की टीम ने घटना की चश्मदीद सना का बय़ान भी दर्ज कर चुकी है।
रिक्रिएशन के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम
घटना को रिक्रिएट करने के लिए आईजी सुजीत पाण्डेय और फॉरेसिंक की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। साथ ही एसआईटी की टीम मृतक विवेक तिवारी की पत्नी को मौके पर लेकर पहुंच चुकी है।
Also Read : लो भईया, अनूप जलोटा और जसलीन का हो गया ब्रेकअप !
वहीं इस वारदात की चश्मदीद और विवेक तिवारी की सहकर्मी सना खान का बयान दर्ज किया गया है।
29 सितंबर को हुई थी हत्या
मालूम हो कि शनिवार(29 सिंतबर) को एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कांस्टेबल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था।
एसआईटी कर रही है जांच
मामले की जांच एसआईटी को देने के साथ ही मृतक विवेक की पत्नी को सरकार की तरफ से 25 लाख का मुआवजा और नगर निगम में नोकरी देने का वादा किया गया था। इसके साथ बी बच्चों की पढ़ाई के लिए अलग से 10 लाख रुपए की सहायता की गई है।
पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल
इस हत्याकांड के बाद पुलिस पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं कि अब पुलिस आम नागरिकों पर गोलियां चला रही है। इसके साथ ही योगी सरकार पर भी जमकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने पुलिस मुखिया ओपी सिंह और सीएम योगी से फोन पर बात की थी और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)