पढ़े आखिर क्यों, विदेश मंत्री ने किया इस व्यक्ति की मदद से इंकार
आमतौर पर सभी की मदद करने वाली विदेश मंत्री ने आज एक व्यक्ति की मदद करने से इंकार (refused) कर दिया। सुषमा ने जैसे ही फिलिपींस के रहने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल को देखते ही उसकी मदद करने से इंकार कर दिया। दरअसल व्यक्ति फिलिपींस की राजधानी मनीला का था। उसका नाम शेख अतीक है और वह एमबीबीएस का छात्र है। अतीक ने ट्वीटर पर विदेश मंत्री को ट्वीट करके मदद मांगी हैं।
पहले नए पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया है
उसने लिखा है कि मै एक जम्मू कश्मीर से हूं और फिलिपींस में मेडिसिन कोर्स कर रहा हूं। मेरा पासपोर्ट खराब हो गया है और मैंने एक महीने पहले नए पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया है। मेरा मेडिकल चेकअप के लिए घर जाना बहुत जरूरी है इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि पासपोर्ट दिलाने में मेरी मदद करें।
Also Read ; ट्रेन हादसों की चपेट में आने वालों को रेलवे देगा मुआवजा
‘ अतीक के प्रोफाइल में लिखा था कि वह ‘भारत अधिकृत कश्मीर का मुस्लिम होने पर गर्व करते हैं।’ हालांकि, इस यूजर के प्रोफाइल को देखते हुए सुषमा ने जवाब दिया, ‘अगर आप जम्मू-कश्मीर से हैं, तो हम जरूर आपकी मदद करेंगे। लेकिन आपके प्रोफाइल के मुताबिक आप ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ से हैं। इस तरह की कोई जगह नहीं।’
मैं खुश हूं कि आपने अपना प्रोफाइल सुधार लिया
सुषमा के जवाब के बाद शेख अतीक ने अपने प्रोफाइल में सुधार किया। इस पर सुषमा ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि आपने अपना प्रोफाइल सुधार लिया।’ इसके बाद सुषमा ने फिलिपींस में भारत के उच्चायुक्त जयदीप मजूमदार को निर्देश दिया कि वह शेख अतीक की मदद करें। हालांकि, कुछ देर बाद इस यूजर ने अपना प्रोफाइल ही डिलीट कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)