विदेश मंत्री सुषमा ने भूटान के विदेश मंत्री से की मुलाकात
डोकलाम में भारतीय और चीनी सेना के गतिरोध के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को यहां ‘घनिष्ठ मित्र व पड़ोसी’ भूटान के विदेश मंत्री दामचो दोर्जी से मुलाकात की। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दोनों नेताओं की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “घनिष्ठ मित्र व पड़ोसी के साथ। विदेश मंत्री ने बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर अपने भूटानी समकक्ष दामचो दोर्जी से मुलाकात की।”
read more : गैरहाजिर सांसदो की पीएम ने लगाई क्लास
चुनौतियों का सामना करने के लिए सर्वागीण दृष्टिकोण’ अपनाया
आपको बताते चले कि गत दिनों से डोकलाम मुद्दे पर चीन और भारत के बीत लगातार तनातनी बनी है। चीन लगातार भारतीय सैनिकों को भूटान के डोकलाम की सीमा से हटाने का दबाव बना रहे है। एेसे में विदेश मंत्री का दौरा यह दौरा कई समस्यो का निराकरण करने के प्रयास करेंगी।
‘व्यापारिक तथा गैर-व्यापारिक सुरक्षा चुनौतियों का सामना
इससे पहले शुक्रवार को ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टरल टेक्नीकल एंड इकोनोमिक कोऑपरेशन’ (बिम्सटेक) की 15वीं मंत्री स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि इस क्षेत्रीय समूह के सभी सदस्य देशों ने ‘व्यापारिक तथा गैर-व्यापारिक सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए सर्वागीण दृष्टिकोण’ अपनाया है।
एक अन्य महत्वपूर्ण साझीदार से मुलाकात
बाद में सुषमा श्रीलंका के विदेश राज्य मंत्री वसंता सेनानायके से मिलीं। एक अन्य ट्वीट में कहा, “एक अन्य महत्वपूर्ण साझीदार से मुलाकात, इस बार दक्षिण की ओर। विदेश मंत्री ने बिम्सटेक से इतर श्रीलंका के विदेश राज्य मंत्री से मुलाकात की।
दौरे के दौरान सुषमा ने उनके साथ मछुआरों का मुद्दा उठाया था
“यह मुलाकात गुरुवार को भ्रष्टाचार के आरोपों में श्रीलंका के विदेश मंत्री पद से रवि करुणानायके के इस्तीफे के बाद हुई है। जून में करुणानायके के नई दिल्ली दौरे के दौरान सुषमा ने उनके साथ मछुआरों का मुद्दा उठाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)