भारत की प्रवृत्ति तोड़ने वाली नहीं : विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा वैश्विक स्तर पर भारत की प्रवृत्ति तोड़ने वाली नहीं है। नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग में डॉ जयशंकर ने कहा भारत एक स्थिर ताकत के रूप में स्थापित है। रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत और ब्राजील की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘रायसीना डायलॉग’ में कहा कि हम आतंकवाद से सख्ती से निपट रहे हैं। अब हम बचने की कोशिश करने वाले नहीं बल्कि निर्णय लेने वाले बनेंगे।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि एक समय था जब हम काम की तुलना में बात ज्यादा करते थे, लेकिन अब बदलाव आ रहा है।
रायसीना डायलॉग के पांचवें संस्करण का आयोजन विदेश मंत्रालय और ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ सम्मिलित रूप से कर रहे हैं। इसमें सौ से अधिक देशों के 700 अंतरराष्ट्रीय भागीदार हिस्सा ले रहे हैं। और इस तरह का यह सबसे बड़ा सम्मेलन है।
यह भी पढ़ें: ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ पर राहुल गांधी का तंज, PM मोदी को कूटनीति सिखाएं विदेश मंत्री
यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान – एक दिन भारत के नियंत्रण में होगा PoK