दूसरी बार युवाओं ने कंगारुओं को घुटने पर बिठाया

सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी- 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कल तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. भारत के युवा लड़ाकों ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फिलहाल इस श्रृंखला में 2-0 से आगे हैं. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ग्रीनफील्ड स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में 235 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया. इसके बाद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को घुटनों पर ला दिया. मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही लेकिन उसके बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (53), रुतुराज गायकवाड़ (58) और ईशान किशन (52) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 44 रन से जीत हासिल कर ली. इस मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में सिर्फ 9 गेंदों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं उन्होंने 9 गेंदों में 31 रन बनाए.

टीम इंडिया का प्रदर्शन…

अगर सीरीज के दूसरे मैच में टीम के प्रदर्शन की बात करें तो यहां टीम का प्रदर्शन कबीले तारीफ था. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया.
वहीँ ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी. कल भारतीय टीम में सभी का प्रदर्शन देखने लायक था. जो भी खिलाडी खेलने आया उसने अपना खेल खेला और विशाल लक्ष्य पाने में सफल रही.

डेथ ओवर्स क्यों शांत रहते हैं रिकूं सिंह…

मैच में धमाकेदार जीत के बाद रिंकू सिंह ने कहा- मैं कुछ समय से 5-6 नंबर पर खेल रहा हूं. इसलिए मैं शांत और केंद्रित (जिससे स्लॉग ओवर्स में बड़ी हिट लगाई जा सके) रहने की कोशिश करता हूं. मैं सिर्फ गेंद को उसकी योग्यता के आधार पर खेलता हूं. गेंद को देखता हूं और उसके अनुसार खेलता हूं.

रिंकू ने मचाया उत्पात….

रिंकू सिंह केवल 9 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 4 विकेट पर 235 रन बनाए, जो टी20 में उनका पांचवां सबसे बड़ा स्कोर था. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट ने अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा पर आक्रमण करते हुए अपनी टीम को सकारात्मक शुरुआत दी.

यशस्वी की तूफानी बैटिंग…

रुतुराज ने 43 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाने के साथ यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 35 गेंद 77 और ईशान के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 गेंद में 87 रन की साझेदारी की. जायसवाल ने 25 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के जबकि ईशान 32 गेंद में 52 रन की पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के जड़े.

Guru Nanak Jayanti आज, जानें क्यों कहा जाता है इसे प्रकाश पर्व ?

ईशान ने संभाला मोर्चा…

भारत का पहला विकेट विकेट गिरने का बाद ऑस्ट्रियाई गेंदबाजों ने रन रोकने पर जुट गई. इसके चलते भारतीय टीम छठे से 10वें ओवर तक सिर्फ एक चौका लगा सकी. टीम ने इस दौरान रनों का शतक पूरा किया. ईशान ने स्टोइनिस के खिलाफ 12वें ओवर में छक्का लगाने के बाद 14वें ओवर में मैक्सवेल के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर रनगति को तेज किया साथ 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

India vs Australia, 2nd T20: Dominant display by India bowlers, win by 44  runs against Australia | Mint

पावरप्ले में ही गिरे तीन विकेट…

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की. मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े. दो ओवर में ही टीम ने 31 रन ठोक दिए. लेकिन तीसरे ओवर में रवि बिश्नोई ने शॉर्ट को आउट कर दिया. इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर जोश इंग्लिश (2) भी बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए. ग्लेन मैक्सवेल 8 गेंद पर 12 रन बनाकर पावरप्ले में ही अक्षर का शिकार बने.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More