मध्यप्रदेश में 16 सितंबर को मनाया जाएगा ‘अन्न उत्सव’
मध्यप्रदेश में 16 सितंबर को अन्न उत्सव मनाया जाएगा। इस दिन लगभग 37 लाख लोगों को पात्रता पर्चियों का वितरण किया जाने वाला है। इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 16 सितंबर का दिन प्रदेश के 37 लाख लोगों के लिए आशा-उत्साह और आनंद का दिन है। इन सभी को पात्रता पर्ची देकर अन्न उत्सव के अंतर्गत राशन वितरण शुरू किया जाएगा। कोरोना काल में यह बड़ी राहत है। हितग्राहियों की पात्रता श्रेणी के अंतर्गत ऑटो चालकों को भी जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को 16 सितंबर को प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित हुए 37 लाख नए हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और राशन वितरण कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
राज्य सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद भी जो जरूरतमंद होगा, उसे इस अभियान से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है। कार्यक्रम आयोजन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय निकायों का भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह भी उपस्थित थे।
अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव के नाम से आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का मुख्यमंत्री चौहान 16 सितंबर को दोपहर पौने 12 बजे भोपाल के समन्वय भवन में शुभारंभ करेंगे और हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मंत्रीगण, सांसद व विधायकगण एक साथ राशन वितरण का शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: 18 सितम्बर से फिर लगेगा फुल लॉकडाउन
यह भी पढ़ें: ओडीओपी स्टोर चलाने वालों को वित्तीय सहायता देंगी योगी सरकार
यह भी पढ़ें: सावधान! ज्यादा काढ़ा पीने से हो सकता है बवासीर, मुंह में छाले और यूरिन में परेशानी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)